
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से हिट एंड रन केस सामने आया है। जहां एक निजी कॉलेज की तेज रफ्तार बस ने स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी सवार पिता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बेटी गंभीर रूप से घायल है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। घटना टीटी नगर थाना क्षेत्र की है, मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मृतक की हुई पहचान
हादसा रविवार देर रात करीब 10:30 से 11 बजे के बीच नानके पेट्रोल पंप के पास गैमन इंडिया मॉल के सामने हुआ। पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान हिर्देश अग्रवाल (40) निवासी लखेरापुरा के रूप में है। वहीं, उसकी घायल बेटी का नाम अनिका (6) है। बस की चपेट में आए 3-4 अन्य लोगों को भी मामूली चोटें आई हैं, सभी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कैसे हुआ हादसा
टीटी नगर थाना प्रभारी सुनील भदौरिया के मुताबिक, पिता और बेटी स्कूटी से ग्रीन सिग्नल पर धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे थे। तभी पीछे से निजी कॉलेज की तेज रफ्तार बस ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि पिता बस के पहियों के नीचे आ गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। वहीं बेटी स्कूटी से दूर जा गिरी और गंभीर रूप से घायल हो गई।
पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से ड्राइवर का पता लगाने की कोशिश कर रही है। वहीं IES यूनिवर्सिटी के पीआरओ एमके जैन का कहना है कि, जिस बस से हादसा हुआ वह उनके कॉलेज की रेगुलर बस नहीं है, ये ट्रेवल्स की बस है। कॉलेज की बस खराब होने की वजह से इस बस को अटैच किया गया था।
ये भी पढ़ें- प्रदेश में साल भर में 20 हजार लोगों को बिल्लियों ने काटा
One Comment