Naresh Bhagoria
5 Dec 2025
भोपाल के करीब 35 इलाकों में शनिवार को बिजली कटौती होगी। बिजली कंपनी मेंटेनेंस के काम के चलते इन क्षेत्रों में सप्लाई प्रभावित रहेगी। ऐसे में जरूरी काम पहले से निपटा लेना बेहतर रहेगा।
बिजली कटौती के दौरान कई बड़े इलाके प्रभावित होंगे, जिनमें शामिल हैं- सूरज नगर, बरखेड़ीकलां, बिसनखेड़ी, सेवनिया, छान, विद्या नगर, बैरागढ़ रोड, अरविंद विहार, लहारपुर, बाग मुगालिया एक्सटेंशन और आसपास के क्षेत्र।
सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक : चिनार ड्रीम सिटी, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट मक्सी और आसपास
सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक : कोरल कसा, रीगल स्टेट, सुख सागर, बीडीए कॉलोनी और आसपास
सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक : सूरज नगर, बरखेड़ीकलां, सेवनिया, गौरा, बिसनखेड़ी और आसपास
सुबह 10 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक : आर्यव्रत हाउसिंग (ब्रिटिश पार्क), आरआरजी कॉलोनी, छान, 11 मिल टॉवर और आसपास
सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक : विद्या नगर, सुरेंद्र पैलेस, विद्या विहार, नारायण नगर और आसपास
सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक : लक्ष्मण नगर, शारदा नगर, बैरागढ़ रोड और आसपास
दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक : अरविंद विहार, लहारपुर, बाग मुगालिया एक्सटेंशन, द्वारिका परिसर, बैरागढ़ में एफ वार्ड, वन ट्री हिल और आसपास
बिजली कटौती वाले समय में जरूरी काम पहले निपटाएं और घर के इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को सुरक्षित रखें।