Shivani Gupta
5 Dec 2025
भोपाल। प्रदेश में पहली बार पुलिस और होमगार्ड्स, एसडीईआरएफ और सिविल डिफेंस के वालंटियर्स को मुख्यमंत्री अदम्य साहस पुरस्कार देने की शुरुआत 6 दिसंबर से हो रही है। इसमें प्राकृतिक आपदा के दौरान बचाव कार्य में अदम्य वीरता और सूझबूझ का प्रदर्शन करने पर 51-51 हजार रुपए का इनाम 10 जिलों की बचाव टीमों को दिया जाएगा। दरअसल राज्य शासन द्वारा पहली बार मुख्यमंत्री अदम्य साहस पुरस्कार प्रारंभ किया गया है, जोकि आपदा के समय स्वयं की परवाह किए बिना नागरिकों की जान बचाने पर दिया जाएगा।
होमगार्ड्स एवं नागरकि सुरक्षा संगठन स्थापना दिवस पर लाल परेड मैदान में आयोजित परेड की सलामी के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव प्रदान करेंगे, जिसमें उज्जैन सहित इंदौर, सिवनी, गुना, रतलाम, मंडला, नरसिंहपुर, रीवा, छतरपुर और टीकमगढ़ की टीमों को 51-51 हजार रूपए की राशि दी जाएगी। परेड में होमगार्ड्स की सशस्त्र प्लाटून के साथ ही सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स की टुकड़ी भी शामिल होगी। एसडीईआरएफ और सिविल डिफेंस की टीमों द्वारा आपदा के दौरान किए जाने वाले रेस्क्यू कार्यों का लाइव डेमो भी प्रस्तुत किया जाएगा। विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, योग और खेलों का भी प्रदर्शन होगा।
होमगार्ड सैनिकों के मेधावी छात्र-छात्राओं को भी प्रशस्ति पत्र एवं प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी में 95 प्रतिशत से अधिक अंक वाले विद्यार्थियों से लेकर डिप्लोमा, स्नातक, तकनीकी शिक्षा और स्नातकोत्तर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कुल 10 मेधावी छात्रों को प्रोत्साहन राशि 5 हजार रूपए से 30 हजार रुपए तक प्रदान की जाएगी।
परेड और पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाणा, महानिदेशक होमगार्ड एवं आपदा प्रज्ञा ऋचा श्रीवास्तव, डिवीजनल कमांडेंट संगीता डी. कुमार, उषा डामोर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी होमगार्ड्स के परिजन शामिल होंगे। कार्यक्रम सुबह 10 बजे से प्रारंभ होगा।