अंतर्राष्ट्रीय

Zelensky की दो टूक- ‘पहले बमबारी रोके रूस, फिर बातचीत करेंगे’, Ukraine की EU में एंट्री पर लगी मुहर

रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग अब सातवें दिन में जा चुकी है। एक तरफ रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बड़े स्तर पर सैन्य कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं दूसरी तरफ यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की रूसी सेना को मुंह तोड़ जवाब देने के लिए अपने फौलादी इरादे से लाल सेना को ललकार रहे हैं। बिगड़ती स्थिति के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने रूस के सामने दो टूक शर्त रख दी है।

पहले ये बमबारी रोकी जाए, उसके बाद ही बातचीत

जेलेंस्की ने एक इंटरव्यू में कहा है कि रूस संग बातचीत तभी सफल हो सकती है जब उसकी तरफ से यूक्रेन में बमबारी को रोका जाएगा। उन्होंने कहा कि पहले ये बमबारी रोकी जाए, उसके बाद ही बातचीत की टेबल पर आया जा सकता है। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि इस मुश्किल समय में यूक्रेन की मदद कर नाटो देश युद्ध में नहीं कूदने वाले हैं, बल्कि वो सिर्फ सुरक्षा बढ़ाने का काम करेंगे।

ये भी पढ़ें- Russia-Ukraine War : दोनों पक्ष आज करेंगे दूसरे दौर की वार्ता, अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में रूस के खिलाफ सुनवाई की तारीख तय

NATO देशों से Zelensky की मांग

Zelensky की तरफ से मांग की गई है कि NATO देशों द्वारा रूस के लिए नो फ्लाइंग जोन घोषित कर दिया जाए जिससे उसके लड़ाकू विमानों की कार्रवाई पर रोक लग सके। राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि अगर उनके देश को नाटो में शामिल नहीं किया जाता है, तो उन्हें उन सभी देशों से सुरक्षा का एक पुख्ता आश्वासन चाहिए। इसके अलावा उन्होंने जोर देकर कहा कि रूस के खिलाफ यूक्रेन अंत तक लड़ने वाला है, हार नहीं मानने वाला है।

ये भी पढ़ें- क्या होगा अगर रूस ने यूक्रेन पर कर दिया परमाणु हमला, जानें किस देश के पास कितने Nuclear Weapons

Ukraine की EU में एंट्री पर लगी मुहर

यूक्रेन ने सोमवार को यूरोपीय संघ का सदस्य बनने के लिए आवेदन किया था, जिसके बाद मंगलवार को संसद का विशेष सत्र बुलाया गया। इस सत्र में जेलेंस्की के भावुक अपील के बाद यूक्रेन की यूरोपियन यूनियन में एंट्री पर औपचारिक मुहर लग गई है।

ये भी पढ़ें- Russia Ukraine War : PM मोदी ने यूक्रेन में मारे गए भारतीय छात्र के पिता से की बात, शोक संवेदनाएं व्यक्त की

भावुक होकर बोले राष्ट्रपति जेलेंस्की- हम टूटेंगे नहीं

अपने भावुक भाषण में जेलेंस्की ने कहा, ”मेरे देश में जो हो रहा है, वो थोपी गई एक त्रासदी है। हमें कोई भी तोड़ नहीं सकता, क्योंकि हम यूक्रेनियन हैं।” ”आज यूरोपीय यूनियन को साबित करना होगा कि वो सच के साथ हैं, वो हमारे साथ हैं। जेलेंस्की ने अपने भाषण में पुतिन को युद्ध अपराधी बताया।”

संबंधित खबरें...

Back to top button