अंतर्राष्ट्रीय

Russia Ukraine War : PM मोदी ने यूक्रेन में मारे गए भारतीय छात्र के पिता से की बात, शोक संवेदनाएं व्यक्त की

यूक्रेन के खारकीव में गोलीबारी में एक भारतीय छात्र की मौत हो गई है। विदेश मंत्रालय ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोलीबारी में मारे गए छात्र नवीन शेखरप्पा के पिता से फोन पर बात की। पीएम ने भारतीय छात्र की मौत के बाद परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं। बता दें कि छात्र कर्नाटक के चलागेरी का रहने वाला था।

विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट कर कहा, ‘हम बेहद दुख के साथ इस बात की पुष्टि करते हैं कि एक भारतीय छात्र को खारकीव में आज सुबह गोलीबारी में अपनी जान गंवानी पड़ी है। मंत्रालय मृतक छात्र के परिवार के संपर्क में है। हम परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।

गोलीबारी में छात्र ने गंवाई जान

21 वर्षीय नवीन खारकीव नेशनल मेडिकल यूनिविर्सिटी में मेडिकल का छात्र था। बताया जा रहा है कि नवीन खारकीव के एक बंकर में छिपा था। वे खाना लेने के लिए बाहर निकला था, इस दौरान हुई गोलाबारी की जद में आने से उसकी मौत हो गई। इस घटनाक्रम के बाद भारत ने रूस और यूक्रेन के राजदूतों को तलब किया है।

भारतीय दूतावास ने जारी की थी एडवाइजरी

यूक्रेन की राजधानी कीव में बिगड़ती स्थिति के बीच आज ही भारतीय दूतावास ने सख्त एडवाइजरी जारी की थी। इसमें कहा गया था कि सभी भारतीय नागरिक और छात्र कीव को जल्द से जल्द छोड़ दें। एडवाइजरी में लिखा था कि कीव छोड़ने के लिए जो साधन उनको मिले हैं, उसे तुरंत पकड़कर वे निकल लें। इसमें ट्रेन, बस आदि से ट्रैवल करने की सलाह दी गई थी।

ये भी पढ़ें : क्या होगा अगर रूस ने यूक्रेन पर कर दिया परमाणु हमला, जानें किस देश के पास कितने Nuclear Weapons

संबंधित खबरें...

Back to top button