Aakash Waghmare
21 Oct 2025
स्पोर्ट्स डेस्क। आस्ट्रेलिया दौरे पर खेली जा रही 3 मैचों की वन-डे ऋंख्ला में भारतीय टीम का अगला मैच गुरुवार को एडिलेड ओवल में खेला जाएगा। पहले मैच में टीम को कंगारुओं से करारी हार झेलनी पड़ी। दूसरा ओडीआई सुबह 9 बजे से शुरू होगा। हालांकि कल के मैच में बारिश के आसार है।
ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड ओवल ग्राउंड पर भारत हावी रहा है। टीम इंडिया ने यहां 15 मैच खेले हैं जिनमें से 9 मैच जीते हैं, जबकि 5 में हार का सामना करना पड़ा। यानी भारत ने इस स्टेडियम में 60% मैच जीते हैं। जो अन्य ऑस्ट्रेलियाई मैदानों से ज्यादा है। अंतिम बार टीम इंडिया को इस मैदान पर 19 फरवरी 2008 को श्रीलंका ने हराया था।
एडिलेड ओवल के मैदान पर भारत के पास कंगारुओं पर लगातार तीसरी जीत हासिल करने का मौका है। टीम ने यहां पिछले दोनों मैच जीते हैं। उससे पहले के 4 मैच कंगारुओं ने जीते हैं। वहीं इस मैदान पर दोनों ने कुल 6 मैच खेले हैं।
मौजूदा टीम में विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने 51 मैचों में 53.28 के एवरेज से 2451 रन बनाए हैं। एडिलेड ओवल पर कोहली ने 4 मैच खेले हैं और 61.00 के एवरेज से उनके बल्ले से 244 रन निकले हैं। वे 2 शतक भी लगा चुके हैं यानी रिकॉर्ड्स कहते हैं कि कोहली एडिलेड की हर दूसरी पारी में सैंचुरी लगाते हैं। दूसरी ओर रवींद्र जडेजा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के टॉप विकेट टेकर हैं। वे 45 मैच में 39 विकेट ले चुके हैं। बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज जडेजा कंडीशंस के हिसाब से गेंद को धीमी और तेज गति दोनों में फेंकने में माहिर है। साथ ही वे एक फुर्तीले फील्डिर भी है जो बॉल को बाज की नजर से रॉकेट मिसाइल की तरह थ्रो हिट करते हैं।
एडिलेड ओवल में भारत ने सर्वाधिक स्कोर 300 रनों का स्कोर बनाया है। यह स्कोर साल 2015 में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ खड़ा किया था। वहीं इस मैदान पर सबसे बड़े स्कोर की बात करें तो वो है 369 रन का इस स्कोर को ऑस्ट्रेलिया ने 26 जनवरी 2017 को पाकिस्तान के खिलाफ बनाया था।
साल 2008 में रोहित शर्मा ने एडिलेड ओवल के मैदान पर अपना पहला वनडे खेला था। इसमें उनके बैट से 21.83 की औसत से 131 रन निकले हैं। वहीं 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित ने यहां 43 रनों की पारी खेली थी। जो उनकी इस स्टेडियम में सबसे बड़ी पारी है। इस मैदान पर खेले 3 टेस्ट में उनका औसत 16 का है। इसके अतिरिक्त तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों में रोहित ने यहां सिर्फ 60 रन ही बनाए हैं। यानी 12 मैच खेलने के बाद भी एडिलेड में वह एक भी फिफ्टी नहीं लगा सके हैं।
पहले ओडीआई में कंगारुओं ने भारत को 7 विकेट से मात दी थी। मैच में रोहित बहुत जल्दी पवैलियन लौट गए थे। वे मात्र 8 रन पर जोश हेजलवुड का शिकार बने थे। जबकि विराट कोहली बिना खाता खोले मिशेल स्टॉर्क की गेंद पर आउट हुए थे।