Aakash Waghmare
18 Oct 2025
इंदौर। अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना जल्द ही इंदौर की बहू बनने वाली हैं। वे इंदौर के गायक और निर्देशक पलाश मुछाल से विवाह बंधन में बंधेंगी। यह जानकारी खुद पलाश ने इंदौर में पत्रकारों से चर्चा में दी।
पलाश ने इंदौर में अपनी योजनाओं के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा, “इंदौर में तकनीकी साधनों की कमी हो सकती है, लेकिन खूबसूरत लोकेशन्स की कोई कमी नहीं है। यहां के लोग बहुत सहयोगी हैं।” इसी को देखते हुए वे इंदौर में एक प्रोडक्शन हाउस शुरू करने की योजना बना रहे हैं। ‘राजू बैंड वाला’ का पहला शूटिंग शेड्यूल पूरा हो चुका है और दूसरा शेड्यूल दिसंबर में इंदौर में ही शूट किया जाएगा। यह फिल्म अगले साल अप्रैल में एक प्रमुख ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी।
भारतीय टीम के मैच और मंधाना से जुड़े सवाल को लेकर पलाश ने कहा कि स्मृति जल्द ही इंदौर की बहू बनेंगी। उल्लेखनीय है कि करीब एक साल पहले जब ख्यात गायिका और पलाश की बहन पलक की शादी हुई थी, तभी स्मृति और पलाश की सगाई भी हुई थी। मैच के लिए पलाश का पूरा परिवार मैच देखने पहुंचेगा।
पलाश मुछाल वर्तमान में अपनी नई फिल्म ‘राजू बैंड वाला’ का निर्देशन कर रहे हैं। यह फिल्म बैंड बजाने वालों के जीवन, उनके संघर्ष और उनकी भावनाओं पर आधारित है। फिल्म में 'पंचायत' वेब सीरीज से चर्चित हुए अभिनेता चंदन रॉय मुख्य भूमिका निभा रहे हैं, जबकि 'बालिका वधू' फेम अविका गौर नायिका हैं। पलाश ने बताया कि इस फिल्म में कई बड़े सितारे कैमियो रोल में नजर आएंगे और यह फिल्म बैंड उद्योग को एक श्रद्धांजलि होगी।
पलाश ने इंदौर में अपनी योजनाओं के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा, “इंदौर में तकनीकी साधनों की कमी हो सकती है, लेकिन खूबसूरत लोकेशन्स की कोई कमी नहीं है। यहां के लोग बहुत सहयोगी हैं।” इसी को देखते हुए वे इंदौर में एक प्रोडक्शन हाउस शुरू करने की योजना बना रहे हैं। ‘राजू बैंड वाला’ का पहला शूटिंग शेड्यूल पूरा हो चुका है और दूसरा शेड्यूल दिसंबर में इंदौर में ही शूट किया जाएगा। यह फिल्म अगले साल अप्रैल में एक प्रमुख ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी।
फिल्म के नायक चंदन रॉय ने 'राजू बैंड वाला' को अपने करियर का सबसे चुनौतीपूर्ण रोल बताया। उन्होंने इस किरदार के लिए ट्रंपेट बजाने की ट्रेनिंग भी ली है। वहीं, अभिनेत्री अविका गौर ने कहा कि वे अपने काम को सर्वोपरि मानती हैं और अपनी शादी की तैयारियों के बावजूद शूटिंग के लिए इंदौर में मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि दर्शकों की पसंद का दबाव इंडस्ट्री को सुधारने का काम करता है।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम को अपना अगला मैच इंग्लैंड से खेलना है। इस मैच में उसके सेमीफाइनल में जाने की उम्मीदें टिकी हैं। टीम इंडिया ने अभी तक चार मैच खेले हैं जिसमें से दो मैचों में उसे जीत मिली है जबकि दो में उसे हार का सामना करना पड़ा है। टीम चार अंक लेकर चौथे स्थान पर है। उससे आगे ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड हैं। पलाश ने कहा कि वे स्टेडियम जाकर भारतीय टीम और विशेषकर स्मृति का मनोबल बढ़ाएंगे।