Shivani Gupta
30 Nov 2025
Garima Vishwakarma
30 Nov 2025
Manisha Dhanwani
30 Nov 2025
Shivani Gupta
29 Nov 2025
Shivani Gupta
28 Nov 2025
इंदौर। फिल्म निर्देशक और गायक पलाश मुछाल ने शुक्रवार को क्रिकेटर स्मृति मंधाना से अपने रिश्ते को लेकर बड़ा अपडेट साझा किया है। उन्होंने इंदौर में घोषणा की कि वे जल्द ही भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं।
आगे पलाश मुस्कुराते हुए बोले, “स्मृति जल्द ही इंदौर की बहू बनेगी। इंदौर मेरे अंदर बसता है।” हालांकि शादी कब होगी इसकी डेट अभी सामने नहीं आई है।
पलाश मुछाल इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘राजू बैंड वाला’ का निर्देशन कर रहे हैं। उनकी यह फिल्म बैंड बजाने वालों के जीवन, संघर्ष और भावनाओं पर आधारित है। मूवी में इंदौर के कई स्पॉट दिखाएं जाएंगे। बता दें इसमें ‘पंचायत’ फेम चंदन रॉय मुख्य भूमिका में हैं, जबकि अविका गौर नायिका हैं। फिल्म में कई सितारे कैमियो करेंगे और संगीत जगत के कलाकार बैंड उद्योग को ट्रिब्यूट देंगे। पलाश ने इंदौर का खास जिक्र करते हुए कहा कि वे हमेशा साफ-सुथरी, विषय प्रधान और संदेश देने वाली फिल्में बनाना चाहते हैं।
वहीं महिला विश्व कप में इंदौर के होल्कर स्टेडियम में भी कई मुकाबलें खेले जा रहे हैं। भारतीय टीम का अगला मुकाबला इंग्लैंड के किलाफ 19 अक्टूबर को यहीं खेला जाएगा। इस मुकाबलें को लेकर पलाश काफी एक्साइटेड है और कहा कि वे स्टेडियम जाकर भारतीय टीम और स्मृति का मनोबल बढ़ाएंगे।
दूसरी और पलाश ने बताया कि उनकी बरसों से तमन्ना थी कि वे पूरी फिल्म इंदौर में शूट करें, ताकि शहर की खूबसूरत गलियां और स्थान बड़े पर्दे पर नजर आएं।
पलाश ने इंदौर में मौजूद लोकेशन्स का खूबसूरत बताया है हुए और कहा कि यहां तकनीकि साधनों की कमी जरूर है, लेकिन जगह एक से बढ़कर एक हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि यहां के लोग बहुत सहयोग करते हैं। इसलिए मैं यहां एक प्रोडक्शन हाउस खोलने की प्लानिंग कर रहा हूँ। वहीं पलाश की फिल्म, ‘रोजू बैंड वाला’ के पहले पार्ट की शूटिंग पूरी हो चुकी है। दूसरे शेड्यूल का शूट दिसंबर से इंदौर में शुरू होगा। यह मूवी अगले साल 2026 में एक लीडिंग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी।