Aakash Waghmare
12 Oct 2025
Aakash Waghmare
12 Oct 2025
Aakash Waghmare
11 Oct 2025
Aakash Waghmare
10 Oct 2025
नई दिल्ली। भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में विंडीज ने पारी में संभली हुए बल्लेबाजी करते हुए हार का खतरा टाल दिया है। टीम की दूसरी पारी 390 रनों पर सिमट गई है। भारतीय टीम को मैच जीतने के लिए 121 रनों का लक्ष्य मिला है। वेस्टइंडीज ने अपने अंतिम विकेट के लिए 79 रनों की पार्टनरशिप की।
फॉलोन खेलने उतरी विंडीज के लिए जस्टिन ग्रीव्स (50) और जायडन सील्स (32) ने 10वें विकेट के लिए महत्वपूर्ण योगदीन दिया। दोनों ने 113 बॉल पर 79 रनों की साझेदारी की। हालांकि एक समय विंडीज पर पारी की हार का दवाब बन रहा था। लेकिन शाई होप की 103 और जॉन केम्पबैल की 115 रनों की पारी की बदौलत वेस्टइंडीज ने हार टाल दी।
टीम इंडिया से तेज गेंदबाजों का मैच में दबदबा बना रहा। मैच में जसप्रीत बुमराह को तीन विकेट मिले। बाएं हाथ के चाइनामेन गेंदबाज कुलदीप यादव ने भी 3 विकेट झटके। मोहम्मद सिराज ने 3 विकेट झटके। वहीं स्पिनर्स में उपकप्तान रविंद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर को 1-1 विकेट मिला।
दूसरे टेस्ट के चौथे दिन भारतीय टीम को विंडीज का अंतिम विकेट लेने में पसीना छूट गया। जिसके भारतीय बाद टीम को 121 रनों का लक्ष्य मिला है। वहीं इंडिया के बल्लेबाज इस समय बेहतर फॉर्म में चल रहे हैं। पहली इनिंग में यशस्वी जायसवाल ने 175 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी। वहीं शुभमन गिल 129 रनों पर नाबाद लौटे थे और साई सुदर्शन ने 87 रन बनाए थे।