Aakash Waghmare
12 Oct 2025
विशाखापट्टनम। विमेंस वर्ल्ड कप 2025 में रविवार के महामुकाबले में भारत की भिड़ंत ऑस्ट्रेलिया से होगी। मैच विशाखापट्टनम के डॉ. वाई. एस चंद्रशेखर स्टेडियम में दोपहर 3 बजे से शुरू होगा, टॉस ढाई बजे होगा। टीम इंडिया आज अपना चौथा मुकाबला खेलेगी। जहां विमेंस टीम को अपने पिछले तीन मैचों में 2 में जीत और 1 में हार मिली थी। भारत पॉइंट्स टेबल में 4 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है।
भारत की ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा टूर्नामेंट में टीम की टॉप विकेट टेकर हैं, उन्होंने 3 मुकाबलों में 7 विकेट झटके हैं। उनके बाद क्रांति गौड़ और स्नेह राणा ने 6-6 विकेट निकाले हैं। दीप्ति टूर्नामेंट की बॉलर्स सूची में दूसरे स्थान पर है जबकि टॉप पर न्यूजीलैंड की सोफी एक्लस्टोन है उन्होंने 2.30 की इकॉनोमी से सर्वाधिक 9 विकेट अपने नाम किए हैं।
बैटर्स में ऋचा घोष ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 131 रन बनाए हैं। उनके बाद हरलीन देओल ने 107 रन बनाए हैं। तीसरे पायदान पर श्रीलंका की इसोका राणावीरा है उन्होंने 4.15 की औसत से 7 विकेट लिए हैं।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दोनों इस वर्ल्ड कप की दावेदार टीमें हैं। दोनों के बीच अब तक 59 एकदिवसीय वनडे खेले गए हैं। इसमें 48 मैच ऑस्ट्रेलिया ने और महज 11 मैच भारत ने जीते। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के रिकॉर्ड्स भारत पर हावी है टीम ने भारतीय के खिलाफ 81% मुकाबले जीते हैं।
वहीं विश्व कप में दोनों टीमों का 14 बार सामना हुआ है। 10 बार कंगारू और 3 बार टीम इंडिया जीती। जबकि एक मैच का बारिश के कारण रिजल्ट नहीं निकल सका। आखिरी बार दोनों टीमों का सामना सितंबर में हुआ था। जब दोनों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी। सीरिज को ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से अपने नाम किया था।
संभावित प्लेइंग-11 भारत: स्मृति मंधाना, प्रतिका रावल, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रॉड्रिग्ज, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, अमनजोत कौर, रेणुका ठाकुर, क्रांति गौड़।
ऑस्ट्रेलिया: एलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर), फीब लिचफील्ड, एलिस पेरी, बेथ मूनी, एश्ले गार्डनर, एनाबेल सदरलैंड, ताहलिया मैक्ग्रा, जॉर्जिया वेयरहम, अलाना किंग, किम गार्थ, मेगन शट।