Mithilesh Yadav
13 Oct 2025
पटना। बिहार में एनडीए (NDA) के भीतर सीट बंटवारे को लेकर मतभेद गहराने लगे हैं। पटना में आज होने वाली साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस को अचानक स्थगित कर दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी और जेडीयू के बीच कुछ सीटों को लेकर सहमति नहीं बन पाई, वहीं HAM और RLM ने अपने हिस्से को लेकर असंतोष जताया है। यह स्थिति ऐसे समय में बनी है जब बीजेपी-जेडीयू 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ने पर सहमत हैं।
शुक्रवार को पटना में एनडीए की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस शाम 4 बजे प्रस्तावित थी, जिसमें सीट बंटवारे का औपचारिक ऐलान होना था। लेकिन बीजेपी और जेडीयू के बीच कुछ सीटों को लेकर मतभेद के चलते इसे फिलहाल टाल दिया गया। इस मुद्दे पर चर्चा के लिए उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, जेडीयू नेता संजय झा के आवास पहुंचे। सूत्रों का कहना है कि दोनों दलों के बीच सीटों की अदला-बदली और उम्मीदवार चयन को लेकर बातचीत अभी जारी है।
रविवार को एनडीए ने प्रारंभिक तौर पर सीट शेयरिंग फॉर्मूला घोषित किया था-
इस बंटवारे के बाद से ही छोटे सहयोगी दलों में नाराजगी के सुर तेज हो गए हैं।
कम सीट मिलने से उपेंद्र कुशवाहा भी नाराज बताए जा रहे हैं। उन्होंने X पर इशारों में अपनी असंतुष्टि जाहिर करते हुए लिखा- आज बादलों ने फिर साजिश की, जहां मेरा घर था वहीं बारिश की। अगर फलक को जिद है बिजलियां गिराने की, तो हमें भी जिद है वहीं पर आशियां बसाने की। उनकी यह पोस्ट साफ संकेत देती है कि RLM को केवल 6 सीटें मिलने से वे खुश नहीं हैं।
HAM प्रमुख जीतन राम मांझी ने पहले तो कहा कि वे “आलाकमान के फैसले से संतुष्ट हैं”, लेकिन कुछ ही देर बाद तेवर बदलते हुए बोले- हमें सिर्फ 6 सीट देकर हमारी अहमियत कम आंकी गई है। इसका असर एनडीए पर पड़ेगा। उनके इस बयान से साफ है कि HAM भी अधिक सीटों की मांग कर रही थी, जो पूरी नहीं हो सकी।
बीजेपी और जेडीयू के बीच सीटों पर अंतिम सहमति बनने के बाद ही प्रेस कॉन्फ्रेंस की नई तारीख तय की जाएगी। सूत्रों के मुताबिक, कुछ सीटें ऐसी हैं जिन्हें दोनों दल अपने प्रभाव क्षेत्र में मानते हैं, और इन्हीं पर विवाद जारी है। एनडीए नेताओं को उम्मीद है कि दो दिनों में स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बताया कि पार्टी आज शाम से उम्मीदवारों की घोषणा शुरू करेगी। उन्होंने कहा- हमारे उम्मीदवारों की सूची लगभग तैयार है। एनडीए के अन्य दलों से चर्चा के बाद औपचारिक ऐलान किया जाएगा। वहीं, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि सभी दल चर्चा करेंगे कि कौन प्रत्याशी कहां से लड़ेगा, फिर इसकी घोषणा की जाएगी। मांझी और कुशवाहा दोनों हमारे गार्जियन हैं, सबके नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा।