Manisha Dhanwani
5 Oct 2025
स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल 2026 के लिए ऑक्शन की तारीखें सामने आ चुकी है। ऑक्शन 13 से 15 दिसंबर के बीच आयोजित किया जाएगा। हालांकि कौनसा शहर इसकी मेजबानी करेगा यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है।
आईपीएल मालिकों ने बीसीसीआई के अधिकारियों के साथ हुई मीटिंग के बाद यह जानकारी साझा की। अंतिम दो ऑक्शन साल 2024 की नीलामी जेद्दाह में जबकि 2023 की नीलामी दुबई में आयोजित की गई थी।
इंडियन प्रीमियर लीग के ऑक्शन में टीम ओनर्स के पास 120 करोड़ रुपए का पर्स होता है। हालांकि, पर्स में रिटेन किए गए खिलाड़ियों की संख्या के हिसाब से कटौती होती है। अगर कोई टीम 1 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी को रिटेन करती है तो पर्स में से 18 करोड़ रुपए काटे जाते हैं। दूसरा खिलाड़ी रिटेन करने पर 14 करोड़ रुपए और कम हो जाते हैं। रिटेंशन की आखिरी तारीख 15 नवंबर हो सकती है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक चेन्नई सुपर किंग्स की रिलीज लिस्ट में दीपक हुड्डा, विजय शंकर, राहुल त्रिपाठी, सैम करन, डेवोन कॉनवे का नाम हो सकता है। दरअसल आईपीएल के पिछले सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमें आखिरी दो पोजिशन पर रही थी।
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है राजस्थान रॉयल्स की रिलीज लिस्ट में सबसे ऊपर संजू सैमसन का नाम होगा। हीं रॉयल्स की टीम में वानिंदु हसरंगा और महीश तीक्ष्णा को रिलीज करने की बात भी चल रही थी, लेकिन कुमार संगकारा के हेड कोच के रूप में वापिस लौटने के बाद इस फैसले पर विचार किया जा सकता है।