Shivani Gupta
24 Dec 2025
Shivani Gupta
13 Dec 2025
Aakash Waghmare
9 Dec 2025
Mithilesh Yadav
25 Nov 2025
लखनऊ। अगर आपका भी वेकेशन पर जाने का प्लान बन रहा है। यदि आप अंडमान-निकोबार के शानदार नजारों का लुत्फ उठाना चाहते हैं। तो आपके लिए एक बेहतरीन मौका है। आईआरसीटीसी (IRCTC)लखनऊ से अंडमान के लिए एक विशेष हवाई टूर पैकेज लेकर आया है। अद्भुत अंडमान नाम का यह पैकेज 6 रात और 7 दिन का होगा और 12 से 18 नवंबर 2025 तक चलेगा।

बता दें कि, इस पैकेज में पर्यटकों को लखनऊ से पोर्ट ब्लेयर तक आने-जाने की व्यवस्था फ्लाइट से की गई है। जिसका हॉल्ट कोलकाता एयरपोर्ट पर होगा। यात्रियों के ठहरने और खाने-पीने की व्यवस्था थ्री स्टार होटलों में की जाएगी। पर्यटकों को घूमने के लिए

इस हवाई टूर पैकेज का किराया प्रति व्यक्ति है। एक व्यक्ति के लिए 76,500 रुपएहै। वहीं, दो व्यक्तियों के लिए 63,000 रुपए प्रति व्यक्ति होगा। इसके अलावा तीन व्यक्तियों के लिए 62,400 रुपए प्रति व्यक्ति। साथ- साथ बच्चे (बेड सहित) 57,700 रुपए बच्चे (बिना बेड) 54,100 है।
इस टूर पैकेज की बुकिंग पहले आओ,पहले पाओ के आधार पर की जाएगी। आप इसकी बुकिंग लखनऊ स्थित IRCTC कार्यालय (पर्यटन भवन, गोमती नगर) या IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट irctctourism.com पर ऑनलाइन भी करा सकते हैं।