Aakash Waghmare
12 Oct 2025
स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली। शनिवार (12 अक्टूबर) को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज को पहली पारी में 248 रन पर ऑलआउट कर दिया। इसके साथ ही भारत को 270 रन की विशाल बढ़त मिली, जिसके बाद कप्तान शुभमन गिल ने मेहमान टीम को फॉलोऑन खेलने का निर्णय लिया।
भारतीय गेंदबाजों ने तीसरे दिन शानदार गेंदबाजी की। खासकर कुलदीप यादव ने अपनी स्पिन का जादू बिखेरते हुए 5 विकेट हासिल किए। वहीं, रवींद्र जडेजा ने भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट अपने नाम किए। वेस्टइंडीज की ओर से एलीक एथनाज ने सर्वाधिक 41 रन बनाए, जबकि बाकी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सके।
वेस्टइंडीज ने रविवार सुबह 140/4 के स्कोर से खेलना शुरू किया था, लेकिन टीम 92 रन और जोड़ते हुए 248 रन पर सिमट गई।
भारत ने पहली पारी 518/5 पर घोषित की थी। इस बड़ी बढ़त के चलते शुभमन गिल ने वेस्टइंडीज को फॉलोऑन दिया। तीसरे दिन के खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज ने 10 रन से ज्यादा का स्कोर बना लिया था और उसका कोई विकेट नहीं गिरा था।
क्रीज पर फिलहाल तेजनारायण चंद्रपॉल और जॉन कैम्पबेल मौजूद हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या मेहमान टीम भारत के गेंदबाजों का सामना कर पाती है या फिर मैच चौथे दिन ही खत्म हो जाएगा।
टेस्ट क्रिकेट में अगर पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को 200 या उससे अधिक रन की बढ़त मिलती है, तो वह दूसरी टीम को फॉलोऑन के लिए बुला सकती है। इसका मतलब है कि दूसरी टीम को लगातार दो बार बल्लेबाजी करनी पड़ती है।
हालांकि, फॉलोऑन देना या न देना पूरी तरह बढ़त हासिल करने वाली टीम के कप्तान पर निर्भर करता है। कई बार टीमें रणनीतिक कारणों से फॉलोऑन नहीं देतीं।
भारत: केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
वेस्टइंडीज: तेजनारायण चंद्रपॉल, जॉन कैम्पबेल, एलीक एथनाज, रोस्टन चेज़ (कप्तान), शाई होप, टेविन इमलाक (विकेटकीपर), जस्टिन ग्रीव्स, खैरी पीयर, जोमेल वारिकन, एंडरसन फिलिप, जैडन सील्स।