अंतर्राष्ट्रीय

California Shooting: अमेरिका के कैलिफोर्निया में गोलीबारी, 6 महीने के बच्चे और मां सहित छह लोगों की मौत

अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई है। यहां एक घर में हुई गोलीबारी में 6 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 6 महीने का एक बच्चा और उसकी 17 वर्षीय मां भी शामिल है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना सोमवार को कैलिफोर्निया के गोशेन में हुई। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

पुलिस को शक- ड्रग्स से जुड़ा हो सकता है मामला

रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोलीबारी की घटना मध्य कैलिफोर्निया में हुई है। तुलारे काउंटी शेरिफ के कार्यालय ने कहा कि सुबह करीब 3:30 बजे मध्य कैलिफोर्निया में एक घर में गोलियों की तड़तड़ाहट की आवाज सुनाई दी। हमलावरों ने भारी संख्या में राउंड फायर किए थे। पुलिस ने इसे टारगेटेड हमला बताया है। शंका है कि हमला करने वाला गिरोह ड्रग्स या नशीली दवाओं की तस्करी से जुड़ा हो सकता है।

पुलिस के मुताबिक, जिस तरह से गोलियां चलाई गईं हैं और लोगों को टारगेट करके मारा गया है, उससे साफ है कि यह टारगेट किलिंग है और पूरे परिवार को प्लानिंग के साथ निशाना बनाया गया है।

किसी गिरोह ने किया हमला

शेरिफ ने कहा कि, जांचकर्ता कम से कम दो संदिग्धों की तलाश कर रहे हैं उनका मानना है कि हत्याओं में किसी गिरोह का हाथ है। पुलिस ने इम मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है। घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, साथ ही आसपास रहने वाले लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस को आशंका है कि कम से कम दो लोगों ने इस वारदात को अंजाम दिया है।

ड्रग्स के एंगल से हो रही जांच

पुलिस का कहना है कि, एक हफ्ते पहले ही नार्कोटिक्स विभाग ने जिस घर पर हमला हुआ है, उस घर पर नशीले पदार्थों की तलाशी के लिए छापा मारा था। इसलिए केस को ड्रग्स के एंगल से भी देखा जा रहा है। पुलिस के मुताबिक, हो सकता है कि हमला करने वाला गिरोह यहां से सबूत मिटाना चाहता हो। पुलिस फिलहाल सभी एंगल से जांच कर रही है।

अन्य अंतर्राष्ट्रीय खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button