Aakash Waghmare
17 Jan 2026
Vijay S. Gaur
16 Jan 2026
लाउड नैरेटिव, भारी संवादों और तेज रफ्तार सिनेमाई शोर से भरे मौजूदा दौर में जी स्टूडियोज की फिल्म ‘गांधी टॉक्स’ का टीजर एक साहसी और चौंकाने वाली पेशकश बनकर सामने आया है। यह टीजर बिना एक भी संवाद के, केवल दृश्य-भाषा, भावनाओं और नियंत्रित अराजकता के जरिए दर्शकों को अपनी ओर खींचता है। खामोशी में बुना गया यह टीजर अनदेखा करना आसान नहीं है।
बिना संवादों वाला यह टीजर कई बेचैन कर देने वाले सवाल खड़े करता है। गहन विजुअल्स, ठहरे हुए फ्रेम और असहज खामोशी मिलकर संघर्ष, असंतोष और बदलाव की झलक देते हैं। टीजर दर्शकों को इस जिज्ञासा के साथ छोड़ देता है कि आखिर ‘गांधी’ क्या कहना चाहते हैं। यहां मौन सिर्फ शब्दों की अनुपस्थिति नहीं, बल्कि एक सशक्त सिनेमाई औजार बनकर उभरता है, जो प्रभाव को कई गुना बढ़ा देता है।
विजय सेतुपति, अरविंद स्वामी, अदिती राव हैदरी और सिद्धार्थ जाधव जैसे दमदार कलाकारों से सजी ‘गांधी टॉक्स’ का टीजर यह साबित करता है कि अभिनय शब्दों का मोहताज नहीं होता। टीजर में इन कलाकारों की भाव-भंगिमाएं और आंखों की भाषा ही कहानी कहती नज़र आती है, जो दर्शकों पर गहरा प्रभाव छोड़ती है।
[youtube-video link="https://youtu.be/Dv3qq4-TSv8?si=v5dRwHLEz7KGUB7m"]
निर्देशक किशोर पांडुरंग बेलेकर के निर्देशन में बनी इस फिल्म को संगीत का सशक्त सहारा मिला है। ए. आर. रहमान का प्रभावशाली और भावनात्मक बैकग्राउंड स्कोर टीजर में कहानी की आवाज बनकर उभरता है। हर ठहराव, हर टकराव और हर अनकहा भाव संगीत के जरिए और ज्यादा गूंजदार हो जाता है।
ज़ी स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत और क्यूरियस डिजिटल प्राइवेट लिमिटेड, पिंकमून मेटा स्टूडियोज तथा मूवी मिल एंटरटेनमेंट के सहयोग से बनी ‘गांधी टॉक्स’ एक ऐसे थिएट्रिकल अनुभव का वादा करती है, जो सिनेमा के स्थापित ढांचों को चुनौती देता है और मौन को कहानी कहने की सशक्त भाषा में बदल देता है। फिल्म 30 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।