Aakash Waghmare
17 Jan 2026
विदिशा। विदिशा जिले के लिए बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक उपलब्धि के रूप में शनिवार, को 4,400 करोड़ से अधिक की लागत से निर्मित एवं प्रस्तावित सडक परियोजनाओं तथा ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटरों का लोकार्पण एवं शिलान्यास समारोह आयोजित किया गया है।
यह भव्य कार्यक्रम दोपहर को पुरानी कृषि उपज मंडी ग्राउंड विदिशा में आयोजित किया गया है। केन्द्रीय मंत्री, सडक परिवहन एवं राजमार्ग नितिन गडकरी ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ ही सडक परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के सचिव, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं लोक निर्माण विभाग, मध्य प्रदेश के प्रमुख सचिव सुखवीर सिंह भी सम्मिलित हुए।
इस अवसर पर करीब 181 किलोमीटर लंबाई की 8 महत्वपूर्ण सडक परियोजनाओं के साथ-साथ अत्याधुनिक ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटरों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया। इन परियोजनाओं के पूर्ण होने से न केवल क्षेत्रीय संपर्क मजबूत होगा, बल्कि यातायात सुरक्षा, सुगम आवागमन, औद्योगिक विकास एवं रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे। ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटरों की स्थापना से युवाओं को वैज्ञानिक एवं सुरक्षित ड्राइविंग का प्रशिक्षण प्राप्त होगा, जिससे सडक दुर्घटनाओं में कमी आने के साथ-साथ कुशल मानव संसाधन का विकास होगा। वहीं सडक परियोजनाएं किसानों, व्यापारियों एवं आम नागरिकों के लिए आवागमन को आसान बनाते हुए आर्थिक गतिविधियों को गति प्रदान करेंगी।
जिन कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया गया, उनमें रातापानी वन्यजीव अभ्यारण्य क्षेत्र में अब्दुल्लागंज से इटारसी खंड का 4-लेन चौड़ीकरण, सीआरआईएफ के अंतर्गत देहगांव से बम्होरी मार्ग का लोकार्पण किया गया। वहीं जिन निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया, उनमें प्रमुख परियोजनाएं तदानुसार भोपाल से विदिशा खंड का 4-लेन चौड़ीकरण, विदिशा से ग्यारसपुर खंड का 4-लेन चौड़ीकरण, ग्यारसपुर से राहतगढ़ खंड का फोर-लेन चौड़ीकरण राहतगढ़ से बेरखेड़ी खंड का 4-लेन चौड़ीकरण, सागर वेस्टर्न बायपास (ग्रीनफील्ड) का 4-लेन सडक निर्माण, एनएच -46 के भोपाल-ब्यावरा खंड पर नरसिंहगढ़ जंक्शन, झिरनिया, हिंगोनी एवं बड़ोदिया तालाब जोड़ पर पांच अंडरपास का निर्माण शामिल हैं।
विदिशा जिले में एक एवं सागर जिले में दो आधुनिक ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटरों का भी लोकार्पण- शिलान्यास किया जाएगा। इन केंद्रों से युवाओं को सुरक्षित, वैज्ञानिक एवं व्यावसायिक ड्राइविंग प्रशिक्षण मिलेगा, जिससे सडक सुरक्षा को बढ़ावा मिलेगा।
इन सभी परियोजनाओं के पूर्ण होने से क्षेत्रीय संपर्क बेहतर होगा, यात्रा सुगम एवं सुरक्षित बनेगी तथा औद्योगिक, कृषि एवं व्यापारिक गतिविधियों को नई गति मिलेगी। यह आयोजन विदिशा, सागर एवं आसपास के जिलों के समग्र विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर सिद्ध होगा।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सहित केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी एवं शिवराज सिंह चौहान के साथ रोड शो में विदिशा विधायक मुकेश टण्डन शामिल हुए। गुलाब वाटिका से रोड शो शुरू होकर मुख्य मार्ग से होते हुए मंडी प्रांगण में पहुंचा। पूरे शहर दुल्हन की तरफ सजा हुआ था। रोड शो के दौरान घरों से एवं स्टेज पर खड़े होकर अपने अतिथियों का फूलों से स्वागत कर रहे थे।
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, सीएम डॉ. मोहन यादव विदिशा में बड़ी घोषणाएं करके गए। लेकिन अंदर की छोटी गलियों की सड़क अच्छी तरह से होना चाहिए शिवराज सिंह चौहान अपने उद्बोधन में सीएम से कहा, नर्मदा जी और बेतवा को मिला दें तो अच्छा हो जाएगा। बेतवा का सौंदर्याकरण, घाट बन जाए। शहर में जो लाइट बिजली वायरिंग बाहर लटक रही हैं, वो अंडर ग्राउंड हो जाए। नागपुर से ग्वालियर जाइएगा तो विदिशा संसदीय क्षेत्र छूट ही नहीं सकता। जहां से भी जाइएगा, हमें ही पाइएगा। नागपुर से ग्वालियर तक नया राष्ट्रीय राजमार्ग बने तो मध्य प्रदेश की तकदीर बदल जाएगी। भोपाल, बैरसिया, सिरोंज और अशोकनगर राष्ट्रीय मार्ग में सम्मिलित हो जाए तो इस ब्राउन फील्ड से भी हमें लाभ मिलेगा। नर्मदापुरम, सोहागपुर से हरदा तक राष्ट्रीय राजमार्ग ग्रीनफील्ड रोड बन सकता है। विदिशा में केवल बायपास नहीं रिंग रोड बनेगा। इससे उत्पादन समंदर पार पहुंचाने में मदद मिलेगी। विदिशा-कोटा-सागर तक एक्सप्रेस वे बन जाए।