Aakash Waghmare
17 Jan 2026
Manisha Dhanwani
17 Jan 2026
भोपाल। क्लासरूम की चारदीवारी से बाहर निकलकर नारियलखेड़ा स्थित न्यू सिल्क हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्र जब पीपुल्स इंस्टीट्यूट ऑफ मीडिया स्टडीज (PIMS) पहुंचे, तो उन्हें मीडिया की असली दुनिया को नजदीक से देखने-समझने का अवसर मिला। इस शैक्षणिक भ्रमण के दौरान छात्रों को प्रिंट मीडिया से लेकर डिजिटल मीडिया तक की पूरी कार्यप्रणाली से रूबरू कराया गया।
[instagram-reels link=":https://www.instagram.com/reel/DTnbRLiCBLr/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA=="]

छात्रों को बताया गया कि खबर कैसे तैयार होती है, किस तरह उसका संपादन किया जाता है और फिर वह वेबसाइट व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स तक कैसे पहुंचती है। डिजिटल मीडिया में हेडलाइन, फोटो और वीडियो की भूमिका को भी विस्तार से समझाया गया। इसके साथ ही छात्रों ने प्रिंटिंग प्रेस का दौरा कर अखबार छपने की पूरी प्रक्रिया देखी। मशीन से फोल्ड होकर निकलते अखबार को देखकर छात्र बेहद उत्साहित नजर आए।

पीपुल्स मीडिया स्टडीज की प्राचार्या डॉ. तसनीम खान और स्टाफ के मार्गदर्शन में आयोजित यह विजिट छात्रों के लिए न केवल ज्ञानवर्धक रही, बल्कि एक यादगार अनुभव भी बनी। इस अवसर पर पीपुल्स अपडेट के डिजिटल हेड जितेंद्र शर्मा भी मौजूद रहे, जिन्होंने छात्रों को मीडिया की ताकत, जिम्मेदारी और तकनीक के महत्व के बारे में जानकारी दी।
शैक्षणिक भ्रमण के दौरान छात्रों के लिए एक इंटरएक्टिव करियर मार्गदर्शन सत्र भी आयोजित किया गया, जिसमें पत्रकारिता, डिजिटल मीडिया, कंटेंट राइटिंग, वीडियो प्रोडक्शन और सोशल मीडिया मैनेजमेंट जैसे करियर विकल्पों पर विस्तार से चर्चा की गई। छात्रों ने सवाल-जवाब के माध्यम से मीडिया क्षेत्र की चुनौतियों, अवसरों और भविष्य की संभावनाओं को जाना, जिससे कई छात्रों में मीडिया को करियर के रूप में अपनाने की रुचि जागृत हुई।