Aakash Waghmare
16 Dec 2025
Aakash Waghmare
16 Dec 2025
Garima Vishwakarma
16 Dec 2025
Aakash Waghmare
15 Dec 2025
स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल 2026 की तारीखें सामने आ चुकी है। लीग के अगले सीजन यानी कि 19वें संस्करण की शुरुआत 26 मार्च 2026 से 31 मई के बीच होगी। वहीं मंगलवार को अबू धाबी में हुई मिनी ऑक्शन में कई खिलाड़ियों की नीलामी की गई। इनमें ऑस्ट्रेलिया के कैमरन ग्रीन सबसे महंगे विदेशी है। उन्हें कोलकाता ने 26 करोड़ 20 लाख में खरीदा है।
आईपीएल को अब तक के 18वें सीजन तक कई अलग-अलग चैंपियंस टीमें मिली है। जहां RCB ने इसी साल अपने ट्रॉफी के सूखे को खत्म कर पहली खिताब अपने नाम किया था। रोमांच से भरी लीग में हर साल नए ऑरेंज कैप होल्डर्स, पर्पल कैप विजेता निकलकर सामने आते हैं। लेकिन आज की स्टोरी में बात करेंगे IPL में अब तक के मोस्ट ऑरेंज कैप होल्डर की। जिसने अब तक इतने बार अपने नाम यह सरताज किया है।
आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा बार ऑरेंज कैप जीतने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के नाम दर्ज है। वॉर्नर ने अपनी लगातार शानदार बल्लेबाजी के दम पर यह खिताब तीन बार अपने नाम करने में सफल रहे हैं। उन्होंने 2015, 2017 और 2019 के आईपीएल सीजन में सबसे अधिक रन बनाकर ऑरेंज कैप हासिल की थी।
इस सूची में दूसरे स्थान पर वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल हैं। गेल ने 2011 और 2012 में अपने आक्रामक अंदाज से सबसे ज्यादा रन बनाए और दो बार ऑरेंज कैप जीती। इन दोनों खिलाड़ियों ने आईपीएल में अपनी बल्लेबाजी से खास पहचान बनाई है और टूर्नामेंट के इतिहास में उनका नाम स्वर्ण अक्षरों में दर्ज है।
डेविड वॉर्नर
2015: सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) – 562 रन
2017: सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) – 641 रन
2019: सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) – 692 रन
क्रिस गेल
क्रिस गेल ने आईपीएल में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के दम पर दो बार ऑरेंज कैप अपने नाम की। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की ओर से खेलते हुए उन्होंने 2011 सीजन में 608 रन बनाकर यह खिताब जीता। इसके बाद 2012 में गेल ने 733 रन ठोकते हुए एक बार फिर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने और दूसरी बार ऑरेंज कैप हासिल की।
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने आईपीएल में एक बार खिताब अपने नाम किया है। टीम ने 2016 सीजन में डेविड वॉर्नर की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को 8 रन से हराकर पहली बार आईपीएल ट्रॉफी जीती थी।
इसके अलावा SRH ने दो बार फाइनल तक का सफर तय किया है। टीम 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से फाइनल में हार गई थी, जबकि 2024 के फाइनल में उसे कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ उपविजेता बनकर संतोष करना पड़ा।इन उपलब्धियों के साथ सनराइजर्स हैदराबाद ने खुद को आईपीएल की मजबूत और प्रतिस्पर्धी टीम के रूप में स्थापित किया है।