Hindi News, Latest & Breaking News in Hindi | People's Update

People's Update

Loading...

PlayBreaking News

सुकमा में नक्सलियों ने दो ग्रामीणों की हत्या, मुखबिरी का लगाया आरोप

AI जनरेटेड सारांश
    यह सारांश आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा तैयार किया गया है और हमारी टीम द्वारा रिव्यू की गई है।

    छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर खूनी वारदात को अंजाम दिया है। उन्होंने धारदार हथियार से दो ग्रामीणों की हत्या कर दी। मारे गए ग्रामीणों के नाम पदाम पोज्जा और पदाम देवेंद्र बताए जा रहे हैं।

    घटना कहां हुई?

    यह मामला केरलापाल थाना क्षेत्र के सिरसट्टी पंचायत के नंदा पारा का है। नक्सलियों ने दोनों ग्रामीणों पर पुलिस को सूचना देने (मुखबिरी) का आरोप लगाया था।

    पुलिस की कार्रवाई

    सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि घटना की जानकारी ग्रामीणों से मिली है। मौके पर पुलिस टीम भेजी गई है। शव बरामद करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

    बीजापुर में भी हुई थी हत्या

    कुछ दिन पहले, 28 सितंबर को बीजापुर जिले में भी नक्सलियों ने एक युवक की हत्या कर दी थी। मृतक का नाम सुरेश कोरसा था, जो मनकेली पटेलपारा का रहने वाला था। नक्सलियों ने रात के अंधेरे में उसका अपहरण कर बेरहमी से मार डाला।

    शिक्षादूत भी बने निशाना

    नक्सली इस साल अब तक 9 शिक्षादूतों की हत्या कर चुके हैं। इनमें से 5 बीजापुर और 4 सुकमा जिले में मारे गए। सभी मामलों में नक्सलियों ने मुखबिरी का आरोप लगाया था।

    25 साल में 1820 से ज्यादा हत्याएं

    छत्तीसगढ़ राज्य गठन के बाद से अब तक यानी पिछले 25 सालों में बस्तर के अलग-अलग जिलों में 1820 से ज्यादा लोगों की हत्या नक्सलियों द्वारा की जा चुकी है। इन हत्याओं में आम नागरिकों के साथ-साथ कई जनप्रतिनिधि भी शामिल हैं। सबसे ज्यादा हत्याएं बीजापुर जिले में हुई हैं।

    ChhattisgarhNaxalitesSukmaMaoists
    Shivani Gupta
    By Shivani Gupta
    नई दिल्ली
    --°
    बारिश: -- mmह्यूमिडिटी: --%हवा: --
    Source:AccuWeather
    icon

    Latest Posts