इंदौर

इंदौर में महिला प्रिंसिपल को छात्र ने लगाई आग, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

इंदौर। सिमरोल थाना क्षेत्र के बीएम कॉलेज की महिला प्रिंसिपल को छात्र द्वारा जलाने की घटना सामने आई है। महिला प्रिंसिपल का नाम विमुक्ता शर्मा है। बीएम कॉलेज में फार्मेसी का कोर्स कराया जाता है। महिला प्रिंसिपल को गंभीर हालात में इंदौर के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां उनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है। टीआई सिमरोल आरएनएल भदौरिया ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस अधिकारी कॉलेज पहुंचकर जांच कर रहे हैं।

बीएम कॉलेज के स्टाफ का कहना है कि प्रिंसिपल वीमुक्ता शर्मा पर पहले भी छात्र चाकू से हमला कर चुका है। उसका नाम आशुतोष श्रीवास्तव है। पिछले साल वह परीक्षा में फेल हो गया था। छात्र का भविष्य खराब न हो, इसलिए प्रिंसिपल ने चाकू मारने की घटना के बाद उसकी शिकायत पुलिस में नहीं की थी।

घर के पीछे हुई वारदात

जांच में पता चला है कि सोमवार शाम प्रिंसिपल कॉलेज परिसर स्थित अपने घर के पीछे बेलपत्र तोड़ रही थीं। शाम करीब 5:00 बजे पूरा कॉलेज खाली हो चुका था। इसी बीच, अज्ञात छात्र ने पेट्रोल डालकर प्रिंसिपल को जलाने की कोशिश की। कॉलेज के स्टाफ का कहना है कि छात्र साइको है और उसके परिवार वाले उसे बचाने की कोशिश करते हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button