Shivani Gupta
16 Jul 2025
Shivani Gupta
26 May 2025
Shivani Gupta
9 May 2025
पल्लवी वाघेला
भोपाल। जब दो बर्तन साथ होते हैं तो खनकते ही हैं। शादी के पहले से घर परिवार में देखता आ रहा हूं कि मियां-बीवी में तू-तू, मैं-मैं आम बात है, लेकिन मेरे जीवन में यह सुख है ही नहीं। पत्नी तो चाबी वाले खिलौने की तरह है, जो कहो चुप होकर करती रहती है। साढ़े तीन साल से इसी कोशिश में हूं कि कुछ तो बदले लेकिन अब परेशान हो चुका हूं और तलाक चाहता हूं। भोपाल फैमिली कोर्ट में पत्नी की चुप्पी से परेशान होकर पति ने तलाक और बेटे की कस्टडी के लिए केस लगाया है। अरेंज मैरिज थी: मामले में काउंसलिंग जारी है। पति ने बताया कि उनकी अरेंज्ड मैरिज है। पत्नी गृहिणी है, शादी के पहले से ही परिवार ने बता दिया था कि उसकी जॉब करने में रुचि नहीं है। पति को भी कोई एतराज नहीं था।
पति ने बताया कि बात फिक्स होने के बाद चार माह के अंदर ही शादी हो गई थी। इस बीच दो-तीन मुलाकातें और फोन पर बात हुई, लेकिन पत्नी ने कम ही बात की। परिवार ने पहले ही कह दिया था कि वह शर्मीली है इसलिए पति ने ज्यादा ध्यान नहीं दिया। उसे लगा कि शादी के बाद पत्नी अपने आप मुखर हो जाएगी। लेकिन बदलाव नहीं आया तो उसे खीज होने लगी। उसने कई बार ऐसी चीजें भी की जिनके लिए पत्नी को टोकना या रोकना चाहिए, लेकिन पत्नी फिर भी चुप ही रही। ऐसी पत्नी के साथ कोई कैसे रह सकता है।
-पत्नी विवाह के बाद से ही बहुत ही कम ही बात की, पहले सोचा शर्मीला स्वभाव है, बाद में खुल जाएगी।
-बच्चा भी हो गया लेकिन उसके स्वभाव में कोई बदलाव नहीं आया, ऐसी पत्नी के साथ कोई कैसे रह सकता है।
-बेटे से जुड़ी बातों में भी न वह कभी कोई सलाह देती है और न उससे जुड़े किसी निर्णय में भागीदार बनती है।
-इसलिए अब उसने सोच लिया है कि वह अकेले बेटे की परवरिश करेगा और इस रिश्ते को यही खत्म कर देगा।
-पत्नी ने कहा कि वह बचपन से कम बोलती है। पति को पहले ही बता दिया गया था कि वह ज्यादा नहीं बोलती।
-पत्नी बोली पति ज्यादा बोलते और गुस्से वाले भी हैं। ऐसे में वह चुप रहना पसंद करती है ताकि घर में शांति रहे।
-जब पति ने उसे घर से जाने कहा तो मायके चली गई सोचा कि पति गुस्सा शांत होने के बाद खुद ही बुला लेंगे।
-अब पति तलाक लेना चाहते हैं, मेरे लिए यह विचित्र स्थिति है हालांकि मैं किसी भी स्थित में तलाक नहीं चाहती।