Manisha Dhanwani
11 Dec 2025
Shivani Gupta
10 Dec 2025
Aakash Waghmare
9 Dec 2025
Manisha Dhanwani
9 Dec 2025
नई दिल्ली। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने गुरुवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) से फोन पर बातचीत की। दोनों नेताओं ने भारत–अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी में हुई प्रगति पर चर्चा की और सभी क्षेत्रों में लगातार मजबूत होते सहयोग पर संतुष्टि जताई। पीएम मोदी (PM Modi) ने इस बातचीत को बेहद गर्मजोशी भरी और सकारात्मक बताया।
प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर बातचीत की जानकारी देते हुए लिखा कि उनकी और राष्ट्रपति ट्रंप (Donald Trump) की बातचीत काफी गर्मजोशी और आपसी समझ से भरपूर रही। उन्होंने बताया, हमने द्विपक्षीय संबंधों में हुई प्रगति की समीक्षा की और क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। भारत और अमेरिका वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि के लिए मिलकर कार्य करते रहेंगे।
दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय व्यापार को गति देने की आवश्यकता पर जोर दिया। साथ ही महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकियों, ऊर्जा, रक्षा और सुरक्षा जैसे प्राथमिक क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर भी विचार-विमर्श हुआ। यह सहयोग 21वीं सदी के लिए बनाए गए भारत–अमेरिका COMPACT (Catalyzing Opportunities for Military Partnership, Accelerated Commerce & Technology) के क्रियान्वयन का महत्वपूर्ण हिस्सा है।
मोदी और ट्रंप ने क्षेत्रीय एवं वैश्विक विकास से संबंधित कई मुद्दों पर भी विचार साझा किए। दोनों नेताओं ने साझा चुनौतियों से निपटने और साझा हितों को आगे बढ़ाने के लिए करीबी सहयोग जारी रखने पर सहमति जताई। इसके साथ ही, दोनों ने नियमित रूप से संपर्क में रहने का भी संकल्प लिया। उल्लेखनीय है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की यात्रा के बाद पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप की यह पहली बातचती है।