Manisha Dhanwani
1 Nov 2025
Aniruddh Singh
30 Oct 2025
Aniruddh Singh
30 Oct 2025
मुंबई। भारतीय शेयर बाजार ने सोमवार को सुबह के सत्र में सपाट कारोबार की ओर बढ़ता दिखाई दिया। अक्टूबर महीने में मजबूत तेजी के बाद अब निवेशक मुनाफावसूली की स्थिति में नजर आ रहे हैं। शुरुआती सत्र में बाजार नरम खुला, लेकिन तिमाही नतीजों और ऑटो कंपनियों की मासिक बिक्री के आंकड़ों से मिली सकारात्मकता ने बाजार को कुछ सहारा दिया। सुबह 11:32 बजे सेंसेक्स 63.76 अंक की बढ़त के साथ 84,002.47 पर है, जबकि निफ्टी 33.20 अंक बढ़कर 25,755.30 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के आंकड़ों के अनुसार, आज के कारोबार के दौरान बैंकिंग और रियल्टी शेयरों में मजबूती देखने को मिली। बीएसई बैंकएक्स 257.72 अंक की बढ़त के साथ 65,193.77 पर है। बीएसई सेंसेक्स नेक्स्ट 50 इंडेक्स में भी 0.42% की बढ़त रही, जो यह दर्शाता है कि मिडकैप और नेक्स्ट-लाइन कंपनियों में खरीदारी का माहौल बना हुआ है।
भारत सरकार से जुड़ी कंपनियों को ट्रैक करने वाला भारत 22 इंडेक्स भी 21.57 अंक बढ़कर 9,081.90 पर रहा, जो सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों (पीएसयू) में निवेशकों का भरोसा दिखाता है। आज अब तक के कारोबार में कुछ शेयरों ने शानदार प्रदर्शन किया है। शीर्ष बढ़त हासिल करने वाले शेयरों में एसडब्ल्यू सोलर 9.82% उछलकर 241.50 पर पहुंच गया, जबकि मेडप्लस ने करीब 9% की तेजी दिखाई। शेफलर के शेयर 7.66% चढ़कर 4,325.00 पर पहुंचे। ग्रेविटा और स्टार में भी 7% से अधिक की मजबूती रही। इन बढ़तों से यह संकेत मिलता है कि मिडकैप और सेक्टर-विशिष्ट कंपनियों में निवेशक रुचि बढ़ा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर, कुछ प्रमुख शेयरों में गिरावट भी देखने को मिली। NETWEB के शेयर 6.59% टूट गए, जबकि आरपावर 6.31% नीचे आ गया। एमटारटेक, पतंजलि और जेनस्टारटेक में भी 4–5% की गिरावट रही। यह गिरावट बताती है कि निवेशक कुछ सेक्टरों में मुनाफावसूली कर रहे हैं, खासकर टेक्नोलॉजी और एनर्जी से जुड़ी कंपनियों में।
बाजार के सांख्यिकीय आंकड़ों के अनुसार, कुल 4,194 शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2,176 में तेजी और 1,760 में गिरावट रही, जबकि 258 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। आज 139 शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्च स्तर पर जा पहुंचे हैं, जबकि 60 शेयर इस समय 52-सप्ताह के निचले स्तर पर दिखाई दे रहे हैं। यह दिखाता है कि बाजार में कुल मिलाकर सकारात्मक रुझान है, हालांकि कुछ हिस्सों में दबाव बना हुआ है। बाजार पूंजीकरण की बात करें तो बीएसई में सूचीबद्ध सभी कंपनियों का कुल मार्केट कैप बढ़कर 4.72 लाख करोड़ रुपए या लगभग 5.32 ट्रिलियन डॉलर हो गया है। सोमवार का सत्र सपाट कारोबार की ओर बढ़ता दिखाई दे रहा है। एक ओर निजी बैंकों और एफएमसीजी कंपनियों की कमजोरी ने बाजार में दबाव बनाया है तो दूसरी ओर सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और रियल्टी सेक्टर में मजबूती ने सेंसेक्स और निफ्टी को गिरने से बचा रखा है। निवेशकों की नजर अब आगामी हफ्तों में आने वाले वैश्विक संकेतों और घरेलू कंपनियों के शेष तिमाही नतीजों पर टिकी रहेगी, जो बाजार की अगली दिशा तय करेंगे।