Garima Vishwakarma
28 Dec 2025
बॉलीवुड में जब सब कुछ प्लान के मुताबिक चल रहा हो, तभी कोई ऐसा मोड़ आता है जो पूरी स्क्रिप्ट हिला देता है। कुछ ऐसा ही हुआ है फिल्म ‘दृश्यम 3’ के साथ। ‘दृश्यम 2’ में IG तरुण अहलावत का दमदार किरदार निभाने वाले अक्षय खन्ना ने अचानक इस फ्रेंचाइजी से बाहर होने का फैसला कर लिया। ये फैसला शूटिंग शुरू होने से ठीक कुछ दिन पहले लिया गया, जिसने मेकर्स को झटका दे दिया।
फिल्म के प्रोड्यूसर कुमार मंगत पाठक ने साफ कहा है कि अक्षय खन्ना ने पूरी डील साइन करने के बावजूद फिल्म छोड़ दी। फीस, डेट्स और रोल हर चीज पर बातचीत के बाद सहमति बनी थी। लेकिन अचानक आया लिया ये फैसला विवाद की जड़ बन गया है। पाठक का कहना है कि इस फैसले से उन्हें बड़ा नुकसान हुआ है, इसलिए उन्होंने कानूनी कार्रवाई का रास्ता चुना है और अक्षय को लीगल नोटिस भेजा जा चुका है।

दिलचस्प बात ये कि इस पूरे मामले की जड़ विग पहनने की मांग है। कुमार मंगत के मुताबिक, अक्षय खन्ना चाहते थे कि उनके किरदार में वे विग पहनें ताकि वे ज्यादा स्मार्ट दिखें। डायरेक्टर अभिषेक पाठक ने उन्हें समझाया कि ‘दृश्यम 3’ वहीं से शुरू होगी जहां ‘दृश्यम 2’ खत्म हुई थी, ऐसे में किरदार के बाल अचानक कैसे आ सकते हैं? कहानी की लॉजिक और कंटिन्यूटी पर असर पड़ता। पहले अक्षय इस बात पर राजी भी हुए, लेकिन बाद में उन्होंने फिर से वही मांग दोहराई और अंत में फिल्म छोड़ने का फैसला कर लिया।
कुमार मंगत पाठक यहीं नहीं रुके। उन्होंने आरोप लगाया कि ‘दृश्यम 2’ के बाद मिली तारीफों और बड़े ऑफर्स ने अक्षय खन्ना के रवैये को बदल दिया। उनके मुताबिक, कुछ कलाकार मल्टी-स्टारर फिल्मों की हिट के बाद खुद को सुपरस्टार समझने लगते हैं। अक्षय के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। पाठक का दावा है कि अक्षय ने यहां तक कहा कि ‘धुरंधर मेरी वजह से चल रही है’।
इंटरव्यू में कुमार मंगत ने पुराने दौर की भी बात की। उन्होंने कहा कि एक वक्त था जब अक्षय खन्ना के पास काम नहीं था और वे 3-4 साल तक घर बैठे थे। उसी दौर में उन्होंने अक्षय के साथ ‘सेक्शन 375’ (2019) बनाई थी। पाठक के मुताबिक, उस समय भी कई लोगों ने अक्षय के कथित गैर-पेशेवर व्यवहार की वजह से उनके साथ काम न करने की सलाह दी थी। उनका आरोप है कि सेट पर अक्षय की एनर्जी नेगेटिव रहती थी, फिर भी उन्होंने उन पर भरोसा किया और बाद में ‘दृश्यम 2’ में कास्ट किया।
अक्षय खन्ना के बाहर होते ही मेकर्स ने तेजी से गेम प्लान बदला और जयदीप अहलावत को वही रोल ऑफर कर दिया। कुमार मंगत ने जयदीप की खुलकर तारीफ की और कहा कि उन्हें अक्षय से बेहतर अभिनेता मिला है। उन्होंने याद दिलाया कि जयदीप के करियर की शुरुआती फिल्मों में से एक ‘आक्रोश’ (2010) का निर्माण भी उन्होंने ही किया था।
‘दृश्यम 3’ की अनाउंसमेंट के बाद से ही फैंस एक्साइटेड थे। मेकर्स पहले ही 2 अक्टूबर 2026 को थिएटर रिलीज की पुष्टि कर चुके हैं। अक्षय खन्ना के बाहर होने की खबर ने जरूर लोगों को चौंकाया है, लेकिन जयदीप अहलावत की एंट्री ने उत्सुकता बढ़ गई है।
कुमार मंगत पाठक ने साफ कहा है कि वे इस मामले में पीछे नहीं हटेंगे। लीगल नोटिस भेजा जा चुका है, लेकिन अब तक अक्षय खन्ना की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है। वहीं, खुद अक्षय ने भी इस पूरे विवाद पर सार्वजनिक रूप से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।