Manisha Dhanwani
28 Dec 2025
सीहोर। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले से एक सनसनीखेज हादसे की खबर सामने आई है। इछावर-आष्टा रोड पर रविवार सुबह चलती बाइक में अचानक जोरदार विस्फोट हो गया। हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक पूरी तरह जलकर खाक हो गई। शुरुआती जांच में डेटोनेटर जैसे विस्फोटक पदार्थ की आशंका जताई जा रही है।
यह घटना इछावर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रामनगर गांव के पास रविवार सुबह हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक अचानक तेज धमाके के साथ फट गई। विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि, युवक के दोनों पैरों के चीथड़े उड़ गए और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। धमाके की आवाज दूर तक सुनाई दी, जिससे आसपास के इलाके में दहशत फैल गई।
मृतक की पहचान जमली निवासी सुखराम बरेला (उम्र 30 वर्ष) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि, सुखराम कुओं में ब्लास्टिंग का काम करता था। रविवार सुबह वह अपनी बाइक (MP 37 MN 4489) से रामनगर की ओर जा रहा था। पुलिस के अनुसार, वह अपने साथ भारी मात्रा में डेटोनेटर लेकर जा रहा था, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी जांच के बाद ही होगी।
[featured type="Featured"]
हादसे के बाद घटनास्थल पर क्षतिग्रस्त बाइक और युवक के शव को देखकर ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही इछावर पुलिस मौके पर पहुंची, क्षेत्र को घेराबंदी कर सुरक्षित किया और जांच शुरू की। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) की टीम को भी बुलाया गया।
इछावर थाना प्रभारी पंकज वाडेकर ने बताया कि, प्रारंभिक जांच में डेटोनेटर होने की आशंका है, लेकिन विस्फोटक की पुष्टि फोरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही की जाएगी। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और यह भी जांच की जा रही है कि विस्फोटक सामग्री कहां से लाई गई थी और इसे किस उद्देश्य से ले जाया जा रहा था।
इस घटना के बाद अवैध विस्फोटक सामग्री के परिवहन और उपयोग को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं। पुलिस सभी पहलुओं से मामले की गहन जांच कर रही है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि, हादसा तकनीकी लापरवाही था या नियमों के उल्लंघन का गंभीर मामला।
यह भी पढ़ें: MP Weather Update : प्रदेश में कड़ाके की ठंड, रीवा और राजगढ़ सबसे ठंडे शहर; भोपाल में पारा 4.8 डिग्री