Manisha Dhanwani
28 Dec 2025
वॉशिंगटन डीसी। अमेरिका के उत्तर-पूर्वी और ग्रेट लेक्स इलाकों में बर्फीले तूफान ‘डेविन’ ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। क्रिसमस और नए साल के बीच चल रहे हॉलिडे ट्रैवल सीजन में इस तूफान ने सबसे ज्यादा असर डाला। न्यूयॉर्क और न्यू जर्सी में आपातकाल घोषित करना पड़ा, जबकि हजारों यात्री हवाई अड्डों और सड़कों पर फंसे रहे।
रॉयटर्स और फ्लाइट अवेयर के मुताबिक, शुक्रवार से शनिवार के बीच अमेरिका में 9,000 से अधिक घरेलू उड़ानें रद्द या देरी का शिकार हुईं। शुक्रवार को 1,802 उड़ानें रद्द और 22,349 उड़ानें देरी से चलीं। शुक्रवार-शनिवार मिलाकर 2,700 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल हुईं। जेटब्लू, डेल्टा, अमेरिकन और यूनाइटेड एयरलाइंस ने सैकड़ों उड़ानें रद्द कीं और यात्रियों को बिना शुल्क टिकट बदलने की सुविधा दी।
नेशनल वेदर एजेंसी के अनुसार, न्यूयॉर्क शहर, लॉन्ग आइलैंड और कनेक्टिकट में 6 से 10 इंच (15-25 सेमी) तक बर्फ गिरी। शनिवार रात को अतिरिक्त 2 से 4 इंच बर्फबारी हुई। सेंट्रल पार्क में 4.3 इंच बर्फ दर्ज की गई, जो 2022 के बाद सबसे ज्यादा है।

कुछ इलाकों में ओले और जमाव वाली बारिश ने हालात और बिगाड़ दिए। नेशनल वेदर सर्विस ने विंटर स्टॉर्म वार्निंग जारी करते हुए चेतावनी दी कि, सड़कें फिसलन भरी रहेंगी, विजिबिलिटी बेहद कम होगी, पावर आउटेज का खतरा बना रहेगा।
न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचुल ने राज्य के आधे से ज्यादा हिस्सों में आपातकाल घोषित किया। उन्होंने कहा कि, न्यूयॉर्क वासियों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है, लोग बेहद सावधानी बरतें। न्यू जर्सी, पेनसिल्वेनिया और मैसाचुसेट्स में भी विंटर एडवाइजरी जारी की गई।
जहां कुछ पर्यटकों ने बर्फबारी को खूबसूरत और यादगार बताया, वहीं ज्यादातर यात्रियों के लिए यह बड़ा झटका साबित हुआ। एक पर्यटक ने कहा, मौसम बेहद ठंडा और अनएक्सपेक्टेड था, लेकिन शहर ने सफाई में अच्छा काम किया।

मौसम वैज्ञानिक बॉब ओरावेक के मुताबिक, सबसे भारी बर्फबारी अब खत्म हो चुकी है, सिर्फ हल्की फ्लरीज बची हैं। तूफान 25-26 दिसंबर को सबसे ज्यादा सक्रिय रहा और शनिवार सुबह तक कमजोर पड़ गया। अब हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं।
अमेरिका के पश्चिमी हिस्से कैलिफोर्निया में भारी बारिश और बाढ़ ने तबाही मचाई। फ्लैश फ्लड और भूस्खलन की घटनाओं में कम से कम चार लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। मौसम विभाग ने आगे तेज हवाओं की चेतावनी भी जारी की है।
हालात में सुधार के बावजूद प्रशासन ने लोगों से गैर-जरूरी यात्रा टालने और सतर्क रहने की अपील की है। ‘डेविन’ तूफान को 2025 के आखिरी बड़े मौसमी झटकों में से एक माना जा रहा है, जिसने अमेरिका में छुट्टियों का मजा किरकिरा कर दिया।
यह भी पढ़ें: Google पर ‘67’ सर्च करते ही हिलने लगी स्क्रीन! सच जानकर उड़ गए होश