Shivani Gupta
23 Dec 2025
अगर हाल ही में आपने Google पर 67 या 6-7 सर्च किया और आपकी स्क्रीन अचानक हिलने लगी, तो घबराइए मत। यह कोई टेक्निकल गड़बड़ी नहीं, न ही फोन या लैपटॉप का सिस्टम फेल हुआ है। यह दरअसल Google का एक मजेदार और जानबूझकर बनाया गया Easter Egg है, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे 6-7 ट्रेंड से जुड़ा है।
Google सर्च में जैसे ही कोई यूजर 67 या 6-7 टाइप करता है, पूरा पेज कुछ सेकंड के लिए हल्का-सा कांपने लगता है। पहली नजर में यह फोन हैंग या वायरस जैसा लगता है, इसलिए कई यूजर्स डर भी जाते हैं। लेकिन सच यह है कि Google ने खुद इस इफेक्ट को डिजाइन किया है। यह कोई बग नहीं, बल्कि डिजिटल एंटरटेनमेंट का हिस्सा है। Google अक्सर ऐसे छोटे-छोटे छिपे फीचर्स जोड़ता है, जिन्हें Easter Eggs कहा जाता है। इनका मकसद यूजर एक्सपीरियंस को थोड़ा मजेदार बनाना होता है।

दरअसल, 6-7 या 67 इन दिनों इंटरनेट की दुनिया में एक वायरल ट्रेंड बन चुका है। खासतौर पर Gen Z यूजर्स के बीच यह शब्द मीम्स, रील्स और कमेंट्स में खूब इस्तेमाल हो रहा है। Google ने इसी ट्रेंड को सेलिब्रेट करने के लिए यह स्क्रीन-शेक इफेक्ट लॉन्च किया है।
इस ट्रेंड की शुरुआत साल 2024 में फिलाडेल्फिया के रैपर Skrilla के गाने Doot Doot (6 7) से मानी जाती है। शुरुआत में यह शब्द बिना किसी खास मतलब के लगते थे, लेकिन सोशल मीडिया पर यह धीरे-धीरे एक ट्रेंड बन गया। बाद में इस ट्रेंड को और पॉपुलैरिटी मिली जब NBA खिलाड़ी LaMelo Ball से इसे जोड़ा गया, जिनकी हाइट 6 फीट 7 इंच है। इसके बाद 6-7 सिर्फ नंबर नहीं रहा, बल्कि एक इंटरनेट स्लैंग बन गया।
6-7 की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एक मशहूर शब्दकोश ने इसे Defining Expression of the Year घोषित किया है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, यह Brainrot Slang का हिस्सा है, यानी ऐसा शब्द जिसका मकसद सिर्फ मनोरंजन और सोशल मीडिया एंगेजमेंट बढ़ाना होता है।
अगर आप Google पर Do a Barrel Roll टाइप करते हैं, तो पूरी स्क्रीन 360 डिग्री घूम जाती है। यह Google का सबसे पुराना और पॉपुलर Easter Egg माना जाता है। पहली बार देखने पर यह ग्लिच जैसा लगता है, लेकिन कुछ सेकंड में सब नॉर्मल हो जाता है। यह फीचर सालों से मौजूद है और आज भी लोगों को चौंका देता है।
हाँ, बिल्कुल। Google पर 67 या Do a Barrel Roll सर्च करना पूरी तरह सुरक्षित है। आपका फोन खराब नहीं होगा, कोई डेटा डिलीट या लीक नहीं होगा, कोई वायरस नहीं आएगा और अगर स्क्रीन हिलने के बाद नॉर्मल न लगे, तो बस अपने पेज को रिफ्रेश कर दे या बैक बटन दबा दें ऐसा करने से सब कुछ पहले जैसा हो जाएगा।