
रूस और यूक्रेन के बीच लगातार 12वें दिन भी जंग जारी है। दोनों देशों में से कोई भी झुकने के लिए तैयार नहीं है। इन सब के बीच अब अमेरिका ने यूक्रेन के भविष्य को लेकर बड़ा बयान दिया है। अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा है यूक्रेन के पास एक योजना है जिसके मुताबिक अगर हमले में राष्ट्रपति जेलेंस्की की जान भी चली जाती है तो यूक्रेन में मौजूदा सरकार जारी रहेगी। यानी कि रूस यहां अपनी पसंद की सरकार नहीं बना सकेगा।
कैसे चलेगी सरकार?
अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा है कि यूक्रेन के पास एक योजना है जिसके मुताबिक अगर हमले में राष्ट्रपति जेलेंस्की की जान भी चली जाती है तो यूक्रेन में मौजूदा सरकार जारी रहेगी। अंतरराष्ट्रीय मीडिया में आ रहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक अगर जेलेंस्की की सेना हार भी जाती है तो पोलैंड से निर्वासित सरकार काम कर सकती है।
जेलेंस्की को बचाने की कोशिश
यूक्रेन की सरकार ने अपने राष्ट्रपति वोल्दोमिर जेलेंस्की को रूसी सेनाओं के शार्प शूटरों के हमलों से बचने के लिए प्लान-बी तैयार कर लिया है। हमले के 11 दिन बीत जाने के बाद भी रूसी सेना जेलेंस्की के पास भी नहीं आ पाई है। जेलेंस्की हर दूसरे दिन अपनी जगह को बदल देते हैं। राजधानी कीव में ही उनके लिए यूक्रेनी सेना ने कई सेफ हाउस बनाए हुए हैं।
बार-बार हो रहे जेलेंस्की की हत्या के प्रयास
अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा कि यूक्रेन रूस के दबाव में झुकने वाला नहीं है। पिछले हफ्ते, यूक्रेनी अधिकारियों ने कहा कि जेलेंस्की की हत्या का प्रयास बार-बार किया जा रहा है लेकिन संयोग से वे बच जा रहे हैं। अधिकारियों ने कहा कि हमने कथित साजिश को पाया और नाकाम कर दिया। यूक्रेन के अधिकारियों के अनुसार, कीव को कथित तौर पर रूस की प्रमुख सुरक्षा एजेंसी एफएसबी ने हमले के बारे में सतर्क कर दिया था।
ये भी पढ़ें- Russia-Ukraine War : यूक्रेन में रूस ने दूसरी बार किया सीजफायर का ऐलान, लोगों को निकालने के लिए बनेगा ह्यूमन कॉरिडोर
सीरियाई लड़ाकों की टुकड़ी को उतार सकता है रूस: अमेरिका
इस बीच अमेरिकी अधिकारियों ने दावा किया है कि, रूस कीव पर कब्जे के लिए सीरियाई लड़ाकों की टुकड़ी को उतार सकता है। अधिकारियों के मुताबिक, अभी यह नहीं कहा जा सकता कि कितने लड़ाके रूस की ओर से भेजे जाएंगे, लेकिन कई सीरियाई लड़ाके यूक्रेन में प्रवेश की तैयारी कर रहे हैं। दरअसल, ये सीरियाई लड़ाके शहरी क्षेत्रों में युद्ध के लिए प्रशिक्षित होते हैं।
ये भी पढ़ें- Russia-Ukraine War : जंग के बीच PM मोदी करेंगे राष्ट्रपति जेलेंस्की से बात, सीरियाई लड़ाकों की भर्ती कर रहा रूस
आखिरी बार जिंदा देख रहे हो: जेलेंस्की
जेलेंस्की ने शनिवार को अमेरिकी सांसदों को निजी तौर पर किए गए वीडियो कॉल में कहा कि संभव है कि वे उन्हें आखिरी बार जिंदा देख रहे हों। उन्होंने अमेरिका से और लड़ाकू विमान भेजने और रूस से तेल आयात कम करने की भावुक अपील की है ताकि उनका देश रूसी सैन्य कार्रवाई का मुकाबला कर सके।
देश के महत्वपूर्ण अधिकारियों को एक ही जगह पर न रखें
अमेरिकी मीडिया के अनुसार, अमेरिकी अधिकारियों ने यूक्रेन को सलाह दी है कि वे प्रमुख अधिकारियों को लंबे समय तक एक ही स्थान पर न रखें और उन्हें देश की राजधानी के बाहर के स्थानों पर स्थानांतरित करें। हालांकि यूक्रेनी अधिकारियों ने दावा किया है कि जेलेंस्की कीव में ही हैं।