
रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग का आज नौवां दिन है। रूसी सेना ने यूक्रेन के जपोरिजिया न्यूक्लियर प्लांट पर कब्जा कर लिया है। इससे पहले यहां बमबारी की गई और जिसके बाद प्लांट में आग लग गई। गौरतलब है कि इस प्लांट में आग लगने के बाद वहां से रेडिएशन फैलने का खतरा पैदा हो गया है।
यूक्रेन में धमाका हुआ तो…
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की का कहना है कि अगर कोई धमाका होता है तो पूरा यूरोप खत्म हो जाएगा। यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने ट्वीट कर कहा है कि अगर यहां धमाका हुआ तो चेर्नोबिल में जो परमाणु हादसा हुआ था, उससे भी 10 गुना ज्यादा बड़ा हादसा होगा।
न्यूक्लियर पावर प्लांट जपोरिजिया पर बमबारी
यूक्रेन के एनरहोदर शहर में स्थित यूरोप के सबसे बड़े न्यूक्लियर पावर प्लांट जपोरिजिया पर बमबारी की गई। जानकारी के मुताबिक, इस प्लांट में शुक्रवार को रूसी बमबारी से अचानक आग लग गई। यूक्रेन के विदेश मंत्री ने कहा कि रूस तुरंत गोलीबारी रोके नहीं तो इसका बड़ा नुकसान होगा। बता दें कि इस घटना के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से बाइडेन ने फोन पर बात की।
#WATCH | Adviser to the Head of the Office of President of Ukraine Volodymyr Zelenskyy tweets a video of "Zaporizhzhia NPP under fire…"#RussiaUkraine pic.twitter.com/R564tmQ4vs
— ANI (@ANI) March 4, 2022
ये भी पढ़ें : Russia-Ukraine War : यूक्रेन के बड़े शहर खेरसॉन पर रूस ने किया कब्जा, जेलेंस्की का दावा- कीव में रूसी काफिला तबाह
कीव में एक भारतीय छात्र घायल
पौलेंड बॉर्डर पर भारतीयों को लेने गए रिटायर जनरल वीके सिंह ने जानकारी दी है कि कीव में एक और भारतीय छात्र को गोली लगी है, जिसका इलाज चल रहा है।
चेरनोबिल आपदा दोहराना चाहता है मॉस्को
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने आपातकालीन संबोधन में कहा कि मॉस्को जपोरिजिया न्यूक्लियर पावर प्लांट पर बमबारी करके चेरनोबिल आपदा को दोहराना चाहता है। बता दें कि रूसी रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को एनरहोदर शहर पर कब्जे का दावा किया था। जिसके बाद शुक्रवार को उसकी ओर से हुई बमबारी में इस प्लांट में आग लग गई।
बाइडेन ने राष्ट्रपति जेलेंस्की से की बात
रूसी हमले के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने फोन पर बात की। दोनों नेताओं के बीच सैन्य, आर्थिक और मानवीय सहायता पर भी बात हुई है। इसके बाद ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने भी जेलेंस्की से बात की।
बाइडेन ने रूस से गोलीबारी बंद करने की अपील की
यूरोप के सबसे बड़े न्यूक्लियर प्लांट पर हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने रूस से अपील की है कि वह प्लांट के आसपास गोलीबारी बंद करें और आग बुझाने के लिए आपातकालीन सेवाओं को अपना काम करने दें।
ये भी पढ़ें- क्या होगा अगर रूस ने यूक्रेन पर कर दिया परमाणु हमला, जानें किस देश के पास कितने Nuclear Weapons