Hindi News, Latest & Breaking News in Hindi | People's Update

People's Update

Loading...

PlayBreaking News

रायपुर में बिना हेलमेट नहीं मिलेगा पेट्रोल, हंगामा करने पर होगी पुलिस कार्रवाई

AI जनरेटेड सारांश
    यह सारांश आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा तैयार किया गया है और हमारी टीम द्वारा रिव्यू की गई है।

    रायपुर में आज से (1 सितंबर) नया नियम लागू हो गया है। अब पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं मिलेगा। यह फैसला छत्तीसगढ़ पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन ने लिया है।

    हंगामा करने वालों पर सख्त कार्रवाई

    अगर कोई व्यक्ति पेट्रोल भराने के दौरान बिना हेलमेट हंगामा करता है या विवाद करता है, तो पंप संचालक उसकी शिकायत डायल 112 पर कर सकते हैं। पुलिस और प्रशासन ऐसे मामलों में सीधे कार्रवाई करेंगे।

    प्रशासन और पुलिस का पूरा समर्थन

    ‘नो हेलमेट-नो पेट्रोल’ अभियान को प्रशासन और पुलिस का पूरा समर्थन मिला है। पंप संचालकों को कहा गया है कि वे नियम का पालन सख्ती से कराएं।

    हेलमेट नहीं पहनने से बढ़ रही मौतें

    पुलिस के आंकड़ों के अनुसार, रायपुर में पिछले 7 महीनों में हेलमेट न पहनने की वजह से 214 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 150 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इसी तरह सीट बेल्ट न लगाने की वजह से 20 से ज्यादा लोगों की जान गई है, जिनमें अधिकतर कार ड्राइवर थे।

    Helmet RuleChhattisgarhTraffic Rulesno helmet no petrol
    Shivani Gupta
    By Shivani Gupta
    नई दिल्ली
    --°
    बारिश: -- mmह्यूमिडिटी: --%हवा: --
    Source:AccuWeather
    icon

    Latest Posts