प्रेस कॉन्फ्रेंस: तालिबान ने किया पंजशीर पर कब्जे का एलान, प्रवक्ता जबीउल्ला बोले- कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा
Publish Date: 6 Sep 2021, 3:03 PM (IST)Updated On: 6 Sep 2021, 3:19 PM (IST)Reading Time: 2 Minute Read
नई दिल्ली। तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्ला मुजाहिद ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने पंजशीर में कब्जे का दावा किया। उन्होंने कहा कि हमने पंजशीर में अपने दुश्मनों को ढेर कर दिया है और पंजशीर हमारी फोर्स के कब्जे में है। जबीउल्ला ने कहा कि पंजशीर के साथ किसी तरह का भेदभाव नहीं किया जाएगा। उन्होंने हमने चाहा था कि यह मुद्दा बातचीत से सुलझे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसके बाद हमारी फोर्स ने हमला किया और कब्जा किया गया है।
नॉर्दन अलायंस के चीफ कमांडर की मौत
तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने ट्विट कर पंजशीर पर पूर्ण नियंत्रण का दावा किया था। इसके बाद अब तालिबान ने दावा किया है कि पंजशीर की लड़ाई में विद्रोही नेता अहमद मसूद के कई कमांडर भी मारे गए । जिसमें NRF के प्रवक्ता फहीम दश्ती और टॉप कमांडर सालेह मोहम्मद रेगिस्तानी भी शामिल हैं। रेगिस्तानी अहमद शाह मसूद सीनियर का करीबी माना जाता है।
https://twitter.com/AsvakaNews/status/1434734440261980161
तालिबान के दावे को बताया था गलत
तालिबान जहां पंजशीर प्रांत पर भी कब्जा करने की बात कह रहा है तो वहीं विद्रोही संगठन नेशनल रेसिस्टेंस फ्रंट ( NRF) ने तालिबान के दावे को गलत बताया था। NRF ने कहा था कि पंजशीर पर ताबिलान के कब्जे की बात गलत है। NRF ने कहा कि अहम चौकियों पर अभी भी हमारे कमांडर तैनात हैं। इसके साथ ही पंजशीर घाटी में अलग अलग जगहों पर भी हमारे लड़ाके तैनात हैं और लड़ाई जारी है। NRF की ओर से उम्मीद जताई गई है कि अफगानिस्तान के लोग इस लड़ाई को जारी रखेंगे।
https://twitter.com/nrfafg/status/1434744032907780102