Shivani Gupta
8 Jan 2026
कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपनी मौजूदगी से सुर्खियां बटोरने और सोशल मीडिया पर साल की सबसे चर्चित वायरल सनसनी बनने के बाद, रुचि गुज्जर अब अपने करियर के अगले बड़े फेज़ की ओर बढ़ चुकी हैं। ग्लैमर और वायरल मोमेंट्स से आगे निकलते हुए, रुचि ने 2026 को अपने लिए एक निर्णायक साल बनाने की पूरी तैयारी कर ली है। हाल ही में बातचीत के दौरान रुचि ने खुलासा किया कि वह पांच बड़े बैनर की फिल्मों पर काम करने की तैयारी में हैं। आत्मविश्वास और स्पष्ट सोच के साथ उन्होंने कहा, ‘मैं पांच बड़ी फिल्मों की तैयारी कर रही हूं। यह वक्त मेरे लिए सीखने, ग्रो करने और खुद को एक अभिनेता के तौर पर साबित करने का है।’
कान्स में रुचि की मौजूदगी महज़ फैशन या रेड कार्पेट तक सीमित नहीं रही। अंतरराष्ट्रीय मंच पर उन्होंने भारतीय टैलेंट की उस नई पीढ़ी का प्रतिनिधित्व किया, जो अपनी जड़ों से जुड़ी है और ग्लोबल अपील भी रखती है। कान्स के बाद मिली वायरल पहचान ने भले ही उन्हें चर्चा में ला दिया हो, लेकिन परदे के पीछे की मेहनत अब उनके फिल्मी भविष्य की नींव रख रही है।
रुचि से जुड़े सूत्रों की मानें तो उनकी आने वाली फिल्में सिर्फ एक ही तरह की नहीं होंगी। ये प्रोजेक्ट्स विभिन्न जॉनर में होंगे, जहां उन्हें सशक्त और चुनौतीपूर्ण किरदार निभाने का मौका मिलेगा। साथ ही वह अलग-अलग इंडस्ट्री के नामचीन फिल्ममेकर्स और कलाकारों के साथ काम करती नजर आ सकती हैं। फिलहाल प्रोजेक्ट्स को लेकर गोपनीयता बरती जा रही है, लेकिन दिशा बिल्कुल साफ है-हाइप नहीं, ठोस कंटेंट।
[instagram-post link="https://www.instagram.com/ruchigujjarofficial/"]
अपने आने वाले साल को लेकर रुचि का नजरिया काफी संतुलित और परिपक्व है। वह कहती हैं...'2026 मेरे लिए ग्रोथ, डिसिप्लिन और ऐसी कहानियों का साल है, जो मुझे एक अभिनेता के तौर पर चुनौती दें। मैं चाहती हूं कि दर्शक मुझे अलग-अलग किरदारों में देखें, न कि सिर्फ वायरल पलों तक सीमित समझें।'
सोशल मीडिया से लेकर रेड कार्पेट तक रुचि के सफर को फॉलो करने वाले फैंस इस खबर के बाद खासे उत्साहित हैं। कई लोग उनकी जर्नी को प्रेरणादायक मान रहे हैं। एक ऐसी कहानी, जहां पहचान मेहनत का नतीजा बनती है, महज़ संयोग नहीं। जैसे-जैसे 2026 नज़दीक आ रहा है, यह साफ होता जा रहा है कि रुचि गुज्जर अब सिर्फ एक वायरल नाम नहीं रहीं। वह बड़े परदे पर खुद को स्थापित करने की पूरी तैयारी के साथ आगे बढ़ रही हैं, एक ऐसी अभिनेत्री के रूप में, जो मौके को पहचानती है और उसे मौके में बदलना जानती है।