Shivani Gupta
8 Jan 2026
कन्नड़ सुपरस्टार यश ने अपने जन्मदिन पर फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है। उनकी अपकमिंग फिल्म ‘टॉक्सिक- अ फेयरीटेल ग्रोनअप्स’ से उनके किरदार ‘राया’ का आधिकारिक कैरेक्टर इंट्रोडक्शन वीडियो रिलीज कर दिया गया है। इस वीडियो में यश का अब तक का सबसे डार्क, इंटेंस और एक्शन से भरपूर अवतार देखने को मिलता है, जो फिल्म की भव्यता और इंटरनेशनल स्केल की ओर इशारा करता है।
कैरेक्टर वीडियो की शुरुआत एक कब्रिस्तान से होती है, जहां सन्नाटा अचानक गोलियों की आवाज से टूटता है। धुएं के बीच से टॉमी गन थामे राया की एंट्री होती है। यह सीन फिल्म के टोन को साफ कर देता है—डार्क, रॉ और बेहद वायलेंट। पिछले साल यश के जन्मदिन पर रिलीज हुए टीज़र के बाद यह वीडियो फिल्म की एक्शन-ड्रिवन दुनिया और विजुअल लैंग्वेज को और विस्तार देता है।
दिलचस्प बात यह है कि मेकर्स ने पहले फिल्म की फीमेल एंसेंबल कास्ट, कियारा आडवाणी, नयनतारा, हुमा कुरैशी, रुक्मिणी वसंत और तारा सुतारिया को रिवील किया था। इससे फिल्म की कैरेक्टर-सेंट्रिक अप्रोच साफ होती है। अब लीड कैरेक्टर राया के सामने आने के बाद फिल्म की कहानी और टोन को लेकर दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ गई है।
‘टॉक्सिक’ में यश सिर्फ लीड एक्टर ही नहीं, बल्कि को-राइटर और को-प्रोड्यूसर की भूमिका में भी हैं। यह फिल्म उनके लिए एक क्रिएटिव एक्सपेरिमेंट मानी जा रही है, जिसमें इंटरनेशनल स्टोरीटेलिंग के एलिमेंट्स शामिल हैं। फिल्म का निर्देशन गीतू मोहनदास कर रही हैं, जो अपनी अलग सिनेमैटिक विज़न के लिए जानी जाती हैं।
[youtube-video link="https://www.youtube.com/watch?v=aF08WVSvCok"]
यश ने ‘केजीएफ चैप्टर 1’ (2018) और ‘केजीएफ चैप्टर 2’ (2022) में रॉकी भाई के किरदार से पैन-इंडिया स्टारडम हासिल किया। ‘KGF 2’ आज भी भारत की टॉप 5 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल है। हालांकि, केजीएफ से पहले भी यश ने ‘गूगली’ और ‘मिस्टर एंड मिसेज रामाचारी’ जैसी कन्नड़ फिल्मों में अपनी वर्सेटिलिटी साबित की थी।
‘टॉक्सिक’ को कन्नड़ और इंग्लिश में एक साथ शूट किया गया है। इसके अलावा फिल्म को हिंदी, तेलुगु, तमिल, मलयालम समेत कई भाषाओं में डब किया जाएगा। फिल्म की तकनीकी टीम भी बेहद दमदार है। इसकी सिनेमैटोग्राफी राजीव रवि (नेशनल अवॉर्ड विनर) ने की है। म्यूजिक रवि बस्रूर ने दिया है। एक्शन डायरेक्शन जेजे पेरी के साथ अनबरिव और केचा खाम्फाकडी हैं। यश और वेंकट के. नारायण द्वारा प्रोड्यूस की जा रही यह फिल्म 19 मार्च को वर्ल्डवाइड रिलीज होगी। खास बात यह है कि रिलीज डेट ईद, उगादी और गुड़ी पड़वा जैसे बड़े त्योहारों के साथ रखी गई है।