Shivani Gupta
6 Jan 2026
लंदन। ब्रिटेन में पिछले वीकेंड से अमेरिकी वायुसेना के युद्धक विमान और विशेष बलों की आवाजाही तेज हो गई है। RAF के कई प्रमुख एयरबेस पर अमेरिकी सैन्य गतिविधियां देखी गई हैं, जिससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सैन्य तैयारियों को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। हालांकि, अमेरिका या ब्रिटेन की ओर से किसी युद्ध की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
सूत्रों और रक्षा रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका के कई सैन्य विमान ब्रिटेन के महत्वपूर्ण RAF एयरबेस पर लैंड कर चुके हैं। इनमें RAF Fairford, RAF Mildenhall, RAF Lakenheath शामिल हैं। इन ठिकानों पर अमेरिकी वायुसेना के भारी ट्रांसपोर्ट और स्पेशल ऑपरेशन एयरक्राफ्ट देखे गए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ब्रिटेन पहुंचे अमेरिकी विमानों में शामिल हैं-
C-17 Globemaster - भारी सैन्य उपकरण और सैनिकों की तैनाती के लिए
AC-130J Ghostrider - विशेष ऑपरेशन गनशिप
Black Hawk और Chinook हेलीकॉप्टर - एलीट यूनिट्स की मूवमेंट के लिए
इन विमानों की मौजूदगी को सामान्य सैन्य अभ्यास से कहीं अधिक महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
सिर्फ विमान ही नहीं, बल्कि अमेरिकी elite special forces units की मौजूदगी ने भी हलचल बढ़ा दी है। सैन्य विशेषज्ञों का मानना है कि यह तैनाती-
यह सैन्य गतिविधि ऐसे समय सामने आई है जब दुनिया के कई हिस्सों में तनाव की स्थिति बनी हुई है। अमेरिका द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में सैन्य सतर्कता बढ़ाने के संकेत लगातार मिल रहे हैं। हालांकि, किसी भी देश के खिलाफ सीधे युद्ध की पुष्टि नहीं हुई है। NATO या अमेरिका ने आधिकारिक सैन्य कार्रवाई की घोषणा नहीं की है।
रक्षा विशेषज्ञों के अनुसार, यह कदम अमेरिका की strategic preparedness का हिस्सा हो सकता है। ऐसे मूवमेंट आमतौर पर तब देखे जाते हैं जब वैश्विक सुरक्षा हालात संवेदनशील हों, तेजी से प्रतिक्रिया देने की आवश्यकता हो, सहयोगी देशों के साथ सैन्य तालमेल मजबूत करना हो।
अब तक अमेरिकी रक्षा विभाग (Pentagon) या ब्रिटिश रक्षा मंत्रालय की ओर से इस तैनाती को लेकर कोई विस्तृत आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। विशेषज्ञों का मानना है कि, आने वाले दिनों में इस पर स्थिति और स्पष्ट हो सकती है।