Naresh Bhagoria
8 Jan 2026
Naresh Bhagoria
8 Jan 2026
Manisha Dhanwani
8 Jan 2026
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने सोमनाथ मंदिर के 1000 वर्ष पूरे होने और सोमनाथ स्वाभिमान पर्व शुरू होने पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक संदेश जारी किया है। पीएम मोदी ने लिखा कि 'सोमनाथ स्वाभिमान पर्व का आज से शुभारंभ हो रहा है। जनवरी 1026 में सोमनाथ मंदिर ने अपने इतिहास का पहला आक्रमण झेला था। साल 1026 का आक्रमण और उसके बाद हुए अनेक हमले भी हमारी शाश्वत आस्था को डिगा नहीं सके। बल्कि इनसे भारत की सांस्कृतिक एकता की भावना और सशक्त हुई और सोमनाथ का बार-बार पुनरोद्धार होता रहा। पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा, सोमनाथ स्वाभिमान पर्व भारत माता के उन अनगिनत बच्चों को याद करने का पर्व है जिन्होंने कभी अपने सिद्धांतों और मूल्यों से समझौता नहीं किया। परिस्थितियां कितनी भी कठिन क्यों न रही हों, उनका संकल्प अडिग रहा और भारत के मूल्यों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता अटूट रही।

पीएम मोदी (PM Modi) ने लिखा कि “मैं 31 अक्टूबर 2001 को सोमनाथ में आयोजित एक कार्यक्रम की कुछ झलकियां भी आपसे साझा कर रहा हूं। यह वो साल था, जब हमने 1951 में पुनर्निर्मित सोमनाथ मंदिर के उद्घाटन के 50 वर्ष पूर्ण होने का उत्सव मनाया था। 1951 में वो ऐतिहासिक समारोह तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद जी की मौजूदगी में संपन्न हुआ था। सोमनाथ मंदिर के पुनर्निर्माण में सरदार पटेल और केएम मुंशी जी के साथ ही कई महान विभूतियों के प्रयास अत्यंत उल्लेखनीय रहे हैं। साल 2001 के इस कार्यक्रम में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल जी और गृह मंत्री आडवाणी जी और कई गणमान्य लोग शामिल हुए थे। वर्ष 2026 में हम 1951 में हुए भव्य समारोह के 75 वर्ष पूर्ण होने का भी स्मरण कर रहे हैं!
प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने भविष्य का उल्ले ख करते हुए इस बात पर बल दिया कि 2026 में 1951 के उस भव्य समारोह की 75वीं वर्षगांठ होगी, जब सोमनाथ मंदिर राष्ट्र को समर्पित किया गया था। उन्होंने कहा, “यह उपलब्धि केवल मंदिर के पुनर्निर्माण की नहीं, बल्कि हमारी सभ्यता की उस अदम्य भावना के बारे में भी है जो पीढ़ियों को प्रेरित करती रहती है।
प्रधानमंत्री मोदी 10 जनवरी को 3 दिवसीय गुजरात दौरा करेंगे। वे 11 जनवरी को सोमनाथ मंदिर जाएंगे और स्वाभिमान पर्व में शामिल होने के साथ स्वाभिमान यात्रा भी निकालेंगे। एक किलोमीटर लंबी यात्रा में 108 घोड़े शामिल होंगे। इसके बाद राजकोट में वाइब्रेंट गुजरात क्षेत्रीय सम्मेलन का उद्घाटन भी करेंगे। मोदी साबरमती आश्रम का दौरा करेंगे, जिसका जीर्णोद्धार चल रहा है। 12 जनवरी की सुबह मोदी अहमदाबाद में जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज से मुलाकात करेंगे और द्विपक्षीय वार्ता करेंगे।