Naresh Bhagoria
7 Jan 2026
Aakash Waghmare
6 Jan 2026
Manisha Dhanwani
4 Jan 2026
स्पोर्ट्स डेस्क। महिला प्रीमियर लीग 2026 (WPL)का चौथा सीजन 9 जनवरी से शुरू होने जा रहा है। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 5 फरवरी को खेला जाएगा। इस सीजन में कुल 22 मैच होंगे। उद्घाटन मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस विमेंस और 2024 की विजेता रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु विमेंस आमने-सामने होंगी।
WPL का यह संस्करण कई मायनों में खास है। मेगा ऑक्शन के बाद टीमों के संयोजन में बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। नए खिलाड़ियों और बदली रणनीतियों के चलते दर्शकों को रोमांचक मुकाबलों की उम्मीद है। सीजन शुरू होने से पहले फैंस के लिए जानने लायक तमाम अहम बातें सामने आ चुकी हैं।
इस बार सभी पांच फ्रेंचाइजी अपने घरेलू मैदान पर खेलना चाहती थीं, लेकिन टी20 वर्ल्ड कप और रणजी ट्रॉफी के कारण अधिकतर स्टेडियम पहले से आरक्षित हैं। ऐसे में बीसीसीआई ने WPL मैचों के लिए नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम और वडोदरा के कोटंबी स्टेडियम को चुना है। शुरुआती 11 मुकाबले नवी मुंबई में होंगे, जबकि एलिमिनेटर और फाइनल सहित बाकी 11 मैच वडोदरा में खेले जाएंगे।
भारत में WPL का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स और जियोहॉटस्टार पर किया जाएगा। ऑस्ट्रेलिया में फॉक्स क्रिकेट और कायो स्पोर्ट्स, इंग्लैंड में स्काई स्पोर्ट्स, साउथ अफ्रीका में सुपरस्पोर्ट और अमेरिका में विलो टीवी पर मुकाबले लाइव देखे जा सकेंगे।

यह पहला मौका है जब WPL का आयोजन जनवरी-फरवरी में किया जा रहा है। इससे पहले तीनों सीजन फरवरी-मार्च में होते थे, जो आईपीएल से ठीक पहले और अंतरराष्ट्रीय सीरीज के कारण टकराव की स्थिति पैदा करते थे।
फॉर्मेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। मुंबई इंडियंस, आरसीबी, यूपी वॉरियर्स, गुजरात जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स डबल राउंड-रॉबिन लीग खेलेंगी। टॉप टीम सीधे फाइनल में पहुंचेगी, जबकि दूसरे और तीसरे नंबर की टीमों के बीच एलिमिनेटर होगा।
मुंबई इंडियंस तीन सीजन में दो बार खिताब जीत चुकी है। आरसीबी ने 2024 में ट्रॉफी अपने नाम की थी। दिल्ली कैपिटल्स तीनों बार फाइनल खेलकर उपविजेता रही है, जबकि गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्स अब तक खिताबी मुकाबले तक नहीं पहुंच सकी हैं। WPL खत्म होने के दस दिन बाद भारतीय महिला टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना होगी।
महिला प्रीमियर लीग 2026 की ओपनिंग सेरेमनी इस बार बेहद खास होने वाली है। लीग के आगाज से पहले मंच पर बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडीज अपनी शानदार डांस परफॉर्मेंस से दर्शकों का मनोरंजन करेंगी। वहीं मशहूर रैपर और सिंगर यो यो हनी सिंह अपने हिट गानों से माहौल में जोश भरेंगे। इन दोनों सितारों की मौजूदगी से WPL की शुरुआत भव्य और यादगार बनने की उम्मीद है।
