भारत और पाकिस्तान के आमने सामने होने पर क्रिकेट का स्टेडियम, जंग के मैदान जैसा दिखने लगता है। दोनों देशों के कुटनीतिक रिश्तों का असर क्रिकेट पर भी खूब पड़ा है। वहीं अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ रमीज राजा ने भारत-पाकिस्तान के बीच सीरीज होने को लेकर बड़ी पहल की है।
ICC के सामने रखेंगे ये प्रस्ताव
दरअसल, भारत पाकिस्तान के राजनयिक रिश्तों के कारण दोनों के बीच कोई सीरीज नहीं खेली जाती है। दोनों टीमें केवल ICC इवेंट में ही एक दूसरे से भिड़ते हैं। ये मैच 2 साल या 4 साल बाद होते हैं। वहीं अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष रमीज राजा ने हाल ही में कहा है कि वह भारत, इंग्लैंड, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच सालाना टी-20 सीरीज का प्रस्ताव इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के सामने रखेंगे।
ये भी पढ़ें- IPL 2022: टूर्नामेंट को मिला नया टाइटल स्पॉन्सर, अब ‘TATA IPL’ के नाम से जानी जाएगी लीग
रमीज राजा ने ट्वीट कर दी जानकारी
रमीज राजा ने ट्वीट कर लिखा, 'हम हर साल 4 देशों- भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया- के बीच एक टी-20 टूर्नामेंट के आयोजन पर विचार कर रहे हैं। इसका प्रस्ताव जल्द ICC के सामने रखा जाएगा। ये टूर्नामेंट बारी बारी से चारों देशों में कराया जाएगा। इसका रेवेन्यू मॉडल अलग तरह का होगा, जिसमें सभी हिस्सा लेने वाले देश आईसीसी के साथ प्रॉफिट शेयर करेंगे।'
[embed]https://twitter.com/iramizraja/status/1480961596197384192[/embed]
हालांकि कुछ फैंस को रमीज रजा का यह आइडिया बिल्कुल पसंद नहीं आया और ट्विटर पर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।
आखिरी बार T20 WC 2021 में भिड़े थे भारत-पाक
भारत और पाकिस्तान साल 2013 के बाद से सिर्फ ICC और एशियन क्रिकेट काउंसिल के टूर्नामेंट में ही खेल रहे हैं। आखिरी बार 2021 के टी-20 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान के बीच महा-मुकाबला हुआ था। इस मैच में टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा था। मैच में भारत को पाकिस्तान ने 10 विकेट से बड़े अंतर से हराया था।
ये भी पढ़ें- IND vs PAK U-19 Asia Cup: टीम इंडिया के युवा सितारे हुए फेल, पाक ने भारत को 2 विकेट से हराया
वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार पाकिस्तान की टीम ने भारत को बुरी तरह से हरा दिया था। 1992 के वनडे वर्ल्ड कप के बाद विराट कोहली भारत के पहले कप्तान बने थे जिनकी कप्तानी में टीम इंडिया को पाकिस्तान से हार मिली थी।