Aakash Waghmare
18 Dec 2025
Aakash Waghmare
17 Dec 2025
Aakash Waghmare
17 Dec 2025
स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज टी-20 सीरीज का अंतिम और पांचवा मैच खेला जाएगा। मैच अहदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इसी मैच के साथ भारत दौरे पर आई मेहमान टीम का 35 दिनों का टूर खत्म होगा। इससे पहले चौथे टी-20 में घने कोहरे के कारण बिना गेंद फेंके मैच बेनतीजा रहा।
टी-20 सीरीज में इस समय भारत 2-1 की लीड के साथ आगे है। हालांकि, अहमदाबाद में होने वाला मुकाबला साउथ अफ्रीका के लिए सीरीज बराबर करने में गेम चेंजर साबित हो सकता है। हालांकि इससे पहले भारत के पास लखनऊ में ही सीरीज पर कब्जा जमाने का मौका था, लेकिन मैच रद्द किया। जिससे अब सीरीज का अंतिम फैसला अहमदाबाद के मैच में होगा।
गौरतलब है कि भारत का घरेलू टी-20 सीरीज रिकॉर्ड बेहद मजबूत रहा है। टीम इंडिया ने लगातार 17 घरेलू टी-20 सीरीज में हार नहीं झेली है। भारत को आखिरी बार घर में 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद खेले गए 17 सीरीज में भारत ने 15 में जीत दर्ज की, जबकि 2 सीरीज ड्रॉ रहीं।
रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार को अहमदाबाद में मैच के दौरान धुंध की संभावना है। जिससे मौसम पूरी तरह खुला और साफ रहने का अनुमान है। वहीं तापमान न्यूनतम 16 डिग्री से अधिकतम 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है, जिससे मुकाबला पूरे 40 ओवरों तक बिना रुकावट खेले जाने की संभावना है।
अहमदाबाद जैसे इलाके में भारत में नवंबर, दिसंबर और जनवरी के दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए बेहतर माना जाता है। यहां इस मौसम में अत्यधिक ठंड नहीं पड़ती, दिन की रोशनी देर तक बनी रहती है, और कोहरा या स्मॉग जैसी समस्याएं भी आम तौर पर नहीं होतीं।
निजी कारणों के चलते तीसरे टी-20 मुकाबले में हिस्सा नहीं ले पाने वाले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चौथे मैच से पहले लखनऊ में टीम से जुड़ चुके थे। उम्मीद है कि वे अब पांचवें और निर्णायक मुकाबले में उतरेंगे जिससे उनकी मौजूदगी से भारतीय टीम की ताकत बढ़ना तय माना जा रहा है।
वहीं, आज के मैच में उपकप्तान शुभमन गिल के खेलने को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है। रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें चोट लगी है, ऐसे में टीम मैनेजमेंट संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन में मौका दे सकता है।