Manisha Dhanwani
20 Dec 2025
Naresh Bhagoria
20 Dec 2025
Aakash Waghmare
19 Dec 2025
Aakash Waghmare
19 Dec 2025
Aakash Waghmare
18 Dec 2025
स्पोर्ट्स डेस्क। एडिलेड ओवल में खेले गए एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 82 रनों से शिकस्त दी। इस जीत के साथ ही कंगारू टीम ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ में 3-0 की अजेय बढ़त बनाते हुए ट्रॉफी अपने नाम कर ली। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ और ब्रिसबेन में खेले गए पहले दो टेस्ट मुकाबलों में इंग्लैंड को 8-8 विकेट से हराया था।
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में मजबूत बल्लेबाजी के दम पर 371 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड की टीम 286 रनों पर ऑलआउट हो गई। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई बैटर्स ने दूसरी पारी में 349 रन जोड़ते हुए इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 434 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड दबाव में बिखरती नजर आई और पूरी टीम निर्धारित लक्ष्य से 82 रन पहले ही बिखर गई। जिसके बाद इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने घरेलू मैदान पर एशेज सीरीज में अपना वर्चस्व एक बार फिर साबित कर दिया।
ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी ने दूसरी पारी में इंग्लैंड की उम्मीदों पर पूरी तरह पानी फेर दिया। कप्तान पैट कमिंस ने सटीक लाइन-लेंथ के साथ तीन अहम विकेट झटके, जबकि मिचेल स्टार्क की रफ्तार और स्विंग ने इंग्लिश बल्लेबाजों को लगातार परेशान किया। अनुभवी स्पिनर नाथन लायन ने भी अपनी फिरकी का जादू दिखाते हुए तीन बल्लेबाजों को पवैलियन भेजा। इसके अलावा स्कॉट बोलैंड ने भी एक महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किया।
इस मुकाबले में एलेक्स कैरी का प्रदर्शन बेहतरीन रहा, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। बता दें कैरी ने पहली पारी में शानदार शतक जड़ते हुए 106 रन बनाए थे। जिसने टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया, वहीं दूसरी पारी में 72 रनों की उपयोगी पारी खेली। जिससे टीम एक अच्ठे टोटल तक पहुंची।
वहीं चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड की टीम छह विकेट के नुकसान पर 207 रन बना चुकी थी, जिससे उसकी जीत की उम्मीदें काफी हद तक कमजोर पड़ चुकी थीं। ऑस्ट्रेलिया की कसी हुई गेंदबाजी के सामने इंग्लिश बल्लेबाज लगातार संघर्ष करते नजर आ रहे थे। हालांकि, पांचवें और निर्णायक दिन जेमी स्मिथ ने 60 रनों की जुझारू पारी खेलते हुए एक बार फिर इंग्लैंड की उम्मीदों को जीवित कर दिया।
उनके क्रीज पर रहते हुए टीम का स्कोर 285 रन तक पहुंच गया जिससे उन्होंने इंग्लैंड को जीत के काफी करीब पहुंचाया।लेकिन स्मिथ के आउट होते ही मैच का रुख एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में चला गया। इसके बाद विल जैक्स 47 रन बनाकर आउट हो गए और जल्द ही जोफ्रा आर्चर भी पवेलियन लौट गए। वहीं इंग्लिश टीम को अंतिम झटका जोश टंग के रूप में लगा, जिससे उसकी बची-खुची उम्मीदें भी खत्म हो गईं। अंत में ब्रायडन कार्स 39 रन बनाकर नाबाद रहे, लेकिन उनकी पारी टीम के काम नहीं आ सकी।