Aakash Waghmare
19 Dec 2025
स्पोर्ट्स डेस्क। क्रिकेट इतिहास की सबसे भावुक कर देने वाली वो रात जिसने 18 सालों का सब्र, दुआएं और प्रर्थनाएं सब कुछ सुनी। RCB ने आखिरकार 18 वें सीजन में अपने ट्रॉफी का सूखा खत्म किया। 2025 के फाइनल मुकाबलें में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने धमाकेदार जीत दर्ज कर आईपीएल की पहली ट्रॉफी अपने नाम की। आखिरी ओवर की सांसें थमा देने वाली जंग में बेंगलुरु ने मैदान और करोड़ों फैंस दोनों के दिल बखूबी जीते। जिसने लाल समंदर के फैंस को देर जीत का जश्न मनाने का मौका दिया
विराट कोहली की आंखों में आंसू, स्टेडियम में “RCB.. RCB” की गूंज और बेंगलुरु की सड़कों पर जश्न की लहर… ये सिर्फ एक जीत नहीं, बल्कि 18 साल की उम्मीद, आलोचनाओं, संघर्ष और अटूट भरोसे का जवाब थी। जिसके बाद आईपीएल के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में एक नया अध्याय लिखा गया।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए खिताबी मुकाबले में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी, RCB ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट पर 190 रन स्कोरबोर्ड पर सेट किए। टीम के लिए विराट कोहली ने 35 बॉल में सबसे ज्यादा 43 रन बनाए की पारी खेली, जिसमें 3 बाउंड्री शामिल रही। जबकि कप्तान पाटीदार ने 26 रनों का योगदान दिया। पंजाब किंग्स के लिए अर्शदीप सिंह और काइल जैमीसन ने 3-3 विकेट चटकाएं। लक्ष्य चेस करने उतरी पंजाब किंग्स निर्धारित 20 ओवरों में 184 रन तक ही पहुंच सकी, टीम के लिए शशांक सिंह ने नाबाद 61 रनों की तोबड़तोड़ पारी खेली। अंत में RCB ने 6 रन से मुकाबला जीत दर्ज की।
RCB के लिए, क्रुणाल पांड्या का स्पेल गेम चेंजर रहा, उन्होंने अपने 4 ओवरों में केवल 17 रन दिए और 2 महत्वपूर्ण शिकार किए। क्रुणाल ने पहले 39 रन पर खेल रहे जोश इंग्लिस को पवैलियन भेजा। साथ ही प्रभसिमरन सिंह का विकेट भी अपने नाम किया। यही मैच का गेंमचेंजर मोमेंट रहा। उन्हें इस खास प्रदर्शन प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।

मैच के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में बोलते हुए विराट कोहली ने कहा कि यह जीत जितनी टीम के लिए है, उतनी ही प्रशंसकों के लिए भी है। उन्होंने कहा, "18 साल हो गए हैं, मैंने इस टीम को अपनी युवावस्था, अपना सर्वश्रेष्ठ और अपना अनुभव दिया है। मैंने हर सीजन में इसे जीतने की कोशिश की है, अपना सबकुछ दिया है। आखिरकार इसे जीतना एक अविश्वसनीय एहसास है. कभी नहीं सोचा था कि यह दिन आएगा, आखिरी गेंद फेंके जाने के बाद मैं भावुक हो गया था। मैंने अपनी पूरी ऊर्जा झोंक दी और यह एक अद्भुत एहसास है।
RCB की आईपीएल जर्नी में कई दिग्गज आए और गए। जिनमें राहुल द्रविड़, अनिल कुंबले, डेनियल विटोरी और खुद कोहली ने कई बार कोशिश की, लेकिन टीम को ट्रॉफी। लेकिन इस बार इंदौर के रजत पाटीदार, जिन्होंने पहली बार टीम की कप्तानी की और सब पर भारी पड़े और RCB के इतिहास में अपना नाम दर्ज करवा दिया। खिताबी मैच में रजन ने 16 गेंदों का सामना कर 26 रनों की पारी खेली, जिसमें 2 छक्के और 1 चौका शामिल रहा।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सिर्फ आईपीएल में तीन बार खिताबी मुकाबले तक पहुंची थी लेकिन तीनों ही बार हार मिली। अब 18वें सीजन में जाकर टीम का सपना पूरा हुआ है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर आरसीबी ने पहले खेलते हुए 190 रन बनाए। जवाब में पंजाब किंग्स की टीम 184 रन ही बना पाई। इस तरह RCB ने 6 रन से मैच जीतकर इतिहास रचा है।

कप्तान रजत पाटीदार ने IPL चैंपियन बनने के बाद कहा कि यह उनके लिए एक शानदार पल है और कोहली की कप्तानी करना मेरे लिए एक बड़ी सीख है, वह किसी और से ज्यादा इसके हकदार हैं। इसके बाद उन्होंने कहा कि विराट सभी फैंस से बस एक बात कहना चाहता हैं - ई साला कप नमदू। इस जीत ने सिर्फ आरसीबी का सूखा खत्म नहीं किया, बल्कि करोड़ों फैंस के दिलों में 18 साल से पल रही उम्मीद को भी पूरा कर दिया। RCB की इस जीत का जश्न अब पूरे बेंगलुरु में मनाया जा रहा है।

आरसीबी के ट्रॉफी जीतते ही टीम का नारा भी बदल गया। टीम के कप्तान रजत पाटीदार ने पोस्ट मैच इंटरव्यू के बाद बताया- ई साला कप नमदु। वहीं टीम के धाकड़ बल्लेबाज रहे एबी डिविलियर्स ने भी इस खास जीत पर पोस्ट किया। उन्होंने एक पोस्टर किया जिसमें ई साल कप नामदे में,नामदे की जगह आरसीबी के ट्रॉफी जीतते ही टीम का नारा भी बदल गया। कन्नड़ में ई साला कप नमदु का मतलब होता है- इस साल कप हमारा है।
