क्रिकेटखेल

IPL 2022: टूर्नामेंट को मिला नया टाइटल स्पॉन्सर, अब ‘TATA IPL’ के नाम से जानी जाएगी लीग

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का टाइटल स्पॉन्सर वीवो नहीं होगा। टाइटल स्पॉन्सर करने वाली मोबाइल कंपनी वीवो ने लीग के स्पॉन्सरशिप से नाम वापस ले लिया है। टूर्नामेंट अब ‘TATA IPL’ के नाम से जाना जाएगा। आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन ब्रिजेश पटेल ने इसकी पुष्टि की है।

टाटा ग्रुप ने किया रिप्लेस

अभी जारी आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग से मिली जानकारी के मुताबिक टाटा ग्रुप ने वीवो को टाइटल स्पॉन्सर के रूप में रिप्लेस किया है। आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन ब्रिजेश पटेल के मुताबिक लीग के आगामी एडिशन के लिए टाटा VIVO की जगह IPL का टाइटल स्पॉन्सर होगा।

दो साल का कॉन्ट्रैक्ट बचा था

वीवो के पास अभी भी दो साल की स्पॉन्सरशिप बची हुई थी। अब हस्तांतरण के बाद टाटा इतने समय तक आईपीएल को स्पॉन्सर करेगा। वीवो ने 2018 में आईपीएल के लिए टाइटल स्पॉन्सरशिप 440 करोड़ प्रति वर्ष में खरीदी थी। भारत-चीन सीमा गतिरोध के कारण आईपीएल 2020 सीजन में यह सौदा स्थगित कर दिया गया था।

 ये भी पढ़ें- IND vs SA 3rd Test: भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच फाइनल टेस्ट मैच आज से, कोहली के लिए आज का दिन है खास; जानें वजह

कंपनी ने बाहर निकलने का लिया फैसला

वीवो ने 2018 से 2022 तक पांच साल के लिए आईपीएल टाइटल स्पॉन्सरशिप अधिकार 2,190 करोड़ रुपए में जीता था। प्रमुख स्मार्टफोन ब्रांड ने 2020 में स्पॉन्सरशिप अधिकार को भारत-चीन के बीच हुए विवाद के कारण ड्रीम-11 के हाथों गंवाने के बाद आईपीएल 2021 में वापसी की और टाइटल स्पॉन्सर किया। हालांकि, अब कंपनी ने फिर से बाहर निकलने का फैसला किया है। ब्रिजेश पटेल ने कहा कि वीवो ने अधिकारों के हस्तांतरण का अनुरोध किया था, जिसे गवर्निंग काउंसिल ने पारित कर दिया।

संबंधित खबरें...

Back to top button