Naresh Bhagoria
27 Jan 2026
स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने मंगलवार को इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 10 साल पूरे कर लिए हैं। इस अवसर पर उन्होंने इसे सेलिब्रेट किया। उन्होंने जनवरी 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा था। इस खास मौके पर पंड्या ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट साझा की।
उन्होंने इसे सिर्फ एक उपलब्धि नहीं, बल्कि अपने करियर की नई शुरुआत बताया। हार्दिक ने लिखा कि बीते 10 साल उनके लिए सीख, संघर्ष और कामयाबी से भरे रहे हैं और वह अभी भी अपने क्रिकेट सफर के अगले पड़ाव की ओर बढ़ रहे हैं।
इंस्टाग्राम पोस्ट में उन्होंने लिखा, “आप सभी को मेरा प्यार। हर चीज के लिए धन्यवाद। भगवान का शुक्रिया, उन मुश्किलों और चुनौतियों के लिए, जिन्होंने मुझे यहां तक पहुंचाया। उन सभी लोगों के भरोसे के लिए और इस जिंदगी को पूरी तरह जीने का मौका देने के लिए। इन सालों ने मुझे सिखाया है कि यह तो बस शुरुआत है। मैंने अभी उन रास्तों पर चलना शुरू ही किया है, जिन पर मैं सच में चलना चाहता हूं।” हार्दिक पंड्या का यह संदेश न सिर्फ उनके सफर को बयां करता है, बल्कि आने वाले सालों में और बेहतर प्रदर्शन के उनके इरादों की झलक भी देता है।
[instagram-reels link="https://www.instagram.com/reel/DT-sGBOkmay/?igsh=MXY5OXE5NHp6dXVsag=="]
हार्दिक पंड्या उस भारतीय टीम का भी हिस्सा रहे हैं, जिसने देश को टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब दिलाया। उनके करियर में कई यादगार उपलब्धियां दर्ज हैं। पंड्या ने 2024 के टी-20 वर्ल्ड कप और 2025 की चैंपियंस ट्रॉफी जीत में टीम इंडिया के लिए अहम भूमिका निभाई। इन टूर्नामेंटों में उन्होंने न सिर्फ महत्वपूर्ण पारियां खेलीं, बल्कि जरूरत पड़ने पर प्रभावी गेंदबाजी से भी मैच का रुख बदला।
दाहिने हाथ के इस ऑलराउंडर का बीते एक दशक का सफर बेहद प्रेरक रहा है। बड़ौदा से शुरुआत कर भारतीय टीम के भरोसेमंद खिलाड़ी बनने तक उन्होंने कड़ी मेहनत और आत्मविश्वास के दम पर अपनी पहचान बनाई। कई मौकों पर पंड्या ने दबाव की स्थिति में टीम को जीत दिलाई और बड़े टूर्नामेंटों में अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से खुद को साबित किया है।