Aniruddh Singh
21 Oct 2025
मुंबई। मुहूर्त ट्रेडिंग के विशेष सत्र में भारतीय शेयर बाजार ने सपाट कारोबार देखने को मिला। सेंसेक्स 62.97 अंक या 0.07% बढ़कर 84,426.34 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 25.45 अंक या 0.10% की बढ़त के साथ 25,868.60 पर स्थिर रहा। ब्रॉडर मार्केट में दबाव वाले कारोबार के बीच अच्छा कामकाज देखने को मिला। बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 0.2% की बढ़त रही, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स ने करीब 1% की तेजी देखने को मिली। स्मॉलकैप शेयरों में निवेशकों की खास रुचि देखने को मिली। मुहूर्त ट्रेडिंग की शुरुआत आज तेजी में हुई, लेकिन जल्दी ही सेलर्स हावी हो गए और बाजार में गिरावट देखने को मिली। बाजार पहले से ही उच्च स्तर पर थे, इस लिए प्राफिट बुकिंग का अनुमान लगाया जा रहा था। मुहूरत ट्रेडिंग के दौरान निवेशकों ने प्राफिट बुकिंग शुरू की तो बजार दबाव में दिखाई देने लगा।
आज के कारोबार के दौरान बीएसई पर कई शेयरों ने शानदार प्रदर्शन किया। शीर्ष बढ़त वाले शेयरों में डीसीबी बैंक सबसे आगे रहा, जिसका शेयर मूल्य ₹158.20 पर बंद हुआ, जो ₹13.65 या 9.44% की उछाल है। इसके बाद टाटा इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन का शेयर ₹872.70 पर पहुंचा, जिसमें ₹68.65 यानी 8.54% की बढ़त दर्ज की गई। तीसरे स्थान पर स्टाइरेनिक्स रहा, जिसने ₹153.70 की बढ़त के साथ ₹2,580.00 का स्तर छू लिया, यानी लगभग 6.33% की तेजी। एसपीएल पेट्रो में ₹41.75 की बढ़त हुई और यह ₹810.30 पर बंद हुआ, जो 5.43% की बढ़त को दर्शाता है। वहीं सारदा एनर्जी का शेयर ₹550.00 पर पहुंचा, जिसमें ₹23.95 या 4.55% की मजबूती देखने को मिली। दूसरी ओर, कुछ शेयरों में गिरावट भी दर्ज की गई। उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक में ₹1.23 की गिरावट रही और इसका शेयर ₹50.00 पर बंद हुआ, यानी इसमें 2.40% की गिरावट रही।
हेल्थकेयर ग्लोबल का शेयर ₹718.50 पर रहा, जिसमें ₹15.25 या 2.08% की गिरावट आई। इसके अलावा टाइम्स टेक्नोप्लास्ट ₹220.00 पर बंद हुआ, जो 1.96% की गिरावट है, जबकि स्टरलाइट टेक्नोलॉजी और जेके पेपर में क्रमशः 1.74% और 1.65% की कमी दर्ज की गई। मुहूर्त ट्रेडिंग सत्र में एनएसई में कुल 3,033 शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें से 2,211 शेयरों में तेजी दर्ज की गई, जबकि 707 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। वहीं, 115 शेयरों के दाम स्थिर रहे यानी उनमें कोई बदलाव नहीं हुआ। इस सत्र में 105 शेयर अपने 52 हफ्तों के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए, जो बाजार में सकारात्मक निवेश धारणा का संकेत देता है। इसके विपरीत, 35 शेयर अपने 52 हफ्तों के निचले स्तर पर ट्रेड करते दिखाई दिए, जिससे यह स्पष्ट होता है कि कुछ सेक्टरों में दबाव बना हुआ है। कारोबार के दौरान 94 शेयर ऊपरी सर्किट में चले गए, जबकि 17 शेयरों में लोअर सर्किट लग गया।