Manisha Dhanwani
21 Oct 2025
पंचकूला। पंजाब के पूर्व जीडीपी मोहम्मद मुस्तफा और उनकी पत्नी, साथ ही पंजाब की पूर्व मंत्री रजिया सुल्ताना पर हरियाणा के पंचकूला में बेटे की हत्या की एफआईआर दर्ज हुई है। एफआईआर में मुस्तफा-रजिया के साथ ही उनकी बेटी और बहू को भी आरोपी बनाया गया है। गौरतलब है कि मुस्तफा के बेटे अकील (35) की 16 अक्टूबर की देर रात पंचकूला में मौत हुई थी। तब परिवार ने कहा था कि दवाओं के ओवरडोज से उसकी मौत हुई। लेकिन, अकील की मौत के बाद उसका 27 अगस्त का पुराना वीडियो सामने आया था।
बता दें इस वीडियो में मृतक अकील अख्तर ने कई राज खोले हैं। उन्होंने परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। अकील ने कहा कि परिवार के लोग उसकी हत्या की साजिश रच रहे हैं। दरअसल इस वीडियो में उसने अपने पिता मोहम्मद मुस्तफा और उनकी पत्नी के बीच 'अवैध संबंध' होने की बात कहीं थी। इसके अतिरिक्त उसने यह भी दावा किया था कि उसकी मां (रजिया सुल्ताना) और बहन निशात अख्तर सहित पूरा परिवार उसे झूठे मामलों में फंसाने की कोशिश में लगा है। अकील ने मानसिक उत्पीड़न, जबरन रिहैब सेंटर भेजना, बिजनेस से दूर करना सहित शारीरिक प्रताड़ना के भी आरोप लगाए थे। उसने यह भी कहा था कि उसकी डायरी में एक सुसाइड नोट भी लिखा है।
पंचकूला पुलिस ने शिकायत और वीडियो को आधार बनाकर मनसा देवी पुलिस थाने में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं 103 (1) और 61 के तहत आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। वहीं डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने कहा, "शिकायत के आधार पर हमने अब हत्या और षड्यंत्र की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की है, मृतक के पिता, मां (पूर्व मंत्री), बहन और पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। हमने इन सभी को अपनी जांच में शामिल किया है ताकि इस मामले में पूरी पारदर्शिता और निष्पक्ष जांच हो"
आगे डीसीपी ने यह भी कहा कि मामले की वैज्ञानिक तरीके से जांच के लिए तत्काल एसीपी रैंक के अधिकारी के नेतृत्व में एसआईटी (SIT) का गठन किया गया है। विसरा सैंपल का विश्लेषण चल रहा है जिसमें रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा।