Shivani Gupta
18 Oct 2025
Mithilesh Yadav
15 Oct 2025
Mithilesh Yadav
15 Oct 2025
रायपुर। रायपुर में एक तेज रफ्तार बस ने स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी सवार युवक की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद राहगीरों ने युवक को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सिविल लाइन पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से मामले की जांच कर रही है।
सिविल लाइन थाना प्रभारी दीपक पासवान के अनुसार, घटना मंगलवार सुबह करीब 6 बजे की है। 20 वर्षीय प्रवीण मसीह, जो रायपुर का निवासी था, स्कूटी से अपने घर की तरफ जा रहा था। इसी दौरान तेलीबांधा की ओर से तेज गति से आ रही बस ने उसकी स्कूटी को टक्कर मार दी, जिससे प्रवीण सड़क पर गिर गया और उसका सिर फट गया। इस हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी की तलाश जारी है। दुर्घटना के वक्त प्रवीण का सिर गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस अब आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से मामले की जांच कर रही है।