Aakash Waghmare
21 Oct 2025
Mithilesh Yadav
21 Oct 2025
Priyanshi Soni
21 Oct 2025
Mithilesh Yadav
21 Oct 2025
Aakash Waghmare
21 Oct 2025
Priyanshi Soni
21 Oct 2025
भिंड। मध्यप्रदेश के भिंड जिले में एक दलित युवक के साथ मारपीट और अमानवीय व्यवहार का मामला सामने आया है। आरोप है कि तीन लोगों ने युवक के साथ पहले मारपीट की, फिर उसे जबरन पेशाब पिलाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी फरार है।
पीड़ित युवक ने पुलिस को बताया कि वह पेशे से ड्राइवर है। पहले वह दतावली गांव के निवासी सोनू बरुआ की बोलेरो गाड़ी चलाया करता था। हालांकि, पिछले कुछ समय से उसने गाड़ी चलाना बंद कर दिया था और ग्वालियर के दीनदयाल नगर स्थित अपने ससुराल में रहने लगा था। पीड़ित युवक ने बताया कि सोमवार, 20 अक्टूबर की रात दतावली निवासी आलोक पाठक और भिंड के छोटू ओझा उससे मिलने पहुंचे। इसके बाद दोनों ने जबरन उसे एक कार में बैठाया और भिंड के सुरपुरा गांव ले गए। दलित युवक ने आगे बताया कि सुरपुरा पहुंचने के बाद तीनों आरोपियों ने उसके साथ बेरहमी से मारपीट की। आरोप है कि इस दौरान उसे जबरन पेशाब पीने के लिए मजबूर किया गया। पीड़ित की हालत बिगड़ती देख आरोपी मौके से फरार हो गए। इसके बाद युवक ने किसी तरह अपने परिजनों को फोन कर पूरी घटना की जानकारी दी, जिसके बाद परिजन उसे अस्पताल ले गए और भर्ती कराया।
वहीं, भिंड जिले के एएसपी संजीव पाठक और कलेक्टर करोड़ी लाल मीणा ने पीड़ित से मुलाकात की। एएसपी संजीव पाठक ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। इसके अलावा अपहरण और मारपीट की धाराओं में भी शिकायत दर्ज की गई है। आरोपियों की जांच की जा रही है, और इस मामले में आगे की कार्रवाई मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी।