Aniruddh Singh
20 Oct 2025
Aniruddh Singh
20 Oct 2025
Aniruddh Singh
20 Oct 2025
मुंबई। भारतीय शेयर बाजार में दिवाली के अवसर पर होने वाली मुहूर्त ट्रेडिंग एक विशेष परंपरा है, जिसे निवेशकों के लिए शुभ और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। यह सत्र हर साल लक्ष्मी पूजन के दिन आयोजित किया जाता है और नए हिंदू वित्तीय वर्ष की शुरुआत का प्रतीक होता है। इस बार 21 अक्टूबर 2025 को मुहूर्त ट्रेडिंग सत्र आयोजित हो रहा है, जो संवत 2082 की शुरुआत को चिह्नित करेगा। मुहूर्त ट्रेडिंग के पहले ही भारतीय बाजारों में तेजी का माहौल है। सोमवार को बीएसई सेंसेक्स 411 अंकों की छलांग लगाकर 84,363.37 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 में 133 अंकों या 0.52% की बढ़त दर्ज की गई और यह 25,843 के स्तर पर बंद हुआ। निवेशकों में त्योहारी उत्साह के साथ-साथ बाजार की सकारात्मक भावना ने इस तेजी को बल दिया है।
बीएसई, एनएसई और एमसीएक्स तीनों एक्सचेंज आज इस पारंपरिक ट्रेडिंग सत्र में भाग लेंगे। यह सत्र दोपहर 1:15 बजे से 3:15 बजे तक चलेगा, जिसमें विभिन्न चरण होंगे-ब्लॉक डील, प्री-ओपन, नॉर्मल मार्केट, कॉल ऑक्शन और क्लोजिंग सेशन। इस दौरान होने वाले लेनदेन सामान्य दिनों की तरह ही सेटलमेंट नियमों के तहत पूरे किए जाएंगे। मुहूर्त ट्रेडिंग की शुरुआत 1957 में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) ने की थी, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने इसे 1992 में अपनाया। यह परंपरा चोपड़ा पूजन से जुड़ी है, जिसमें व्यापारी अपने बही-खातों की पूजा करते हैं और नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत शुभता के साथ करते हैं। यह परंपरा आज भी निवेशकों के बीच विश्वास और नए अवसरों की उम्मीद को प्रबल करती है।
आतिथ्य क्षेत्र में उभरा आरओएचएल का नाम : इस वर्ष संवत 2082 के आरंभ पर कई विश्लेषकों ने कुछ खास स्टॉक्स को निवेश के लिए बेहतर विकल्प बताया है। वेंचुरा सिक्योरिटीज के अनुसंधान प्रमुख विनीत बोलिंजकर ने पांच प्रमुख कंपनियों के शेयर सुझाए हैं, जो मजबूत रिटर्न देने की क्षमता रखते हैं। पहला नाम है रॉयल ऑर्किड होटल्स लिमिटेड (आरओएचएल) का। कंपनी भारत के तेजी से बढ़ते आतिथ्य क्षेत्र में एक प्रमुख प्लेयर बनकर उभर रही है। इसका लक्ष्य 2030 तक अपने होटलों की संख्या 115 से बढ़ाकर 345 करने का है। यह विस्तार मुख्यतः फ्रेंचाइज़ मॉडल पर आधारित होगा, जिससे कंपनी की आय और मुनाफे दोनों में निरंतर वृद्धि की संभावना है। दूसरा स्टॉक है अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल)। यह देश की सबसे बड़ी नवीकरणीय ऊर्जा कंपनी है।
पेटीएम-अंबुजा सीमेंट भी बेहतरीन शेयर : तीसरा प्रमुख स्टॉक है वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (पेटीएम)। पेटीएम ने पिछले वर्ष अपनी लाभप्रदता में उल्लेखनीय सुधार किया है। अंबुजा सीमेंट लिमिटेड (एसीईएम) चौथा सुझाया गया स्टॉक है। वी-मार्ट रिटेल लिमिटेड खरीदारी के लिए अनुशंसित पांचवां स्टॉक है। भारत का परिधान बाजार तेजी से बढ़ रहा है और वी-मार्ट अगले तीन वर्षों में अपनी दुकानें 510 से बढ़ाकर 660 करने की योजना है। दिवाली के इस शुभ अवसर पर निवेशक इन पांच स्टॉक्स में नई शुरुआत कर सकते हैं। ये शेयर तुरंत लाभ भले ही न दें, लेकिन भविष्य में इनके बढ़ने की पूरी संभावना है। इस तरह, मुहूर्त ट्रेडिंग का यह सत्र न केवल परंपरा का प्रतीक है बल्कि आने वाले संवत वर्ष में निवेश की दिशा तय करने वाला भी साबित हो सकता है।
(डिस्क्लेमरः इस रिपोर्ट में की सिफारिशें विशेषज्ञों की व्यक्तिगत राय है। इनका पीपुल्स अपडेट के विचारों या नीतियों से कोई संबंध नहीं है। निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य करें।)