
अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी (Lionel Messi) ने अपने फैंस को बड़ा झटका दिया है। लियोनल मेसी ने संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने सेबास्टियन विग्नोलो के साथ एक इंटरव्यू में कहा कि कतर में होने वाले फीफा वर्ल्ड कप के बाद वो इस खेल से संन्यास ले लेंगे।
आखिरी फीफा वर्ल्ड कप खेलेंगे मेसी
35 साल के अर्जेंटीना के लियोनल मेसी का यह पांचवा फीफा वर्ल्ड कप होगा। मेसी का कहना है कि मैंने पहले ही फैसला ले लिया है और टीम को इसकी जानकारी भी दे दी है। यह मेरा आखिरी विश्व कप होगा। अहम बात यह है कि अगला विश्वकप 4 साल बाद होगा। लिहाजा वे तब तक शायद ही बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे।
ये भी पढ़ें- IND vs SA : जसप्रीत बुमराह की जगह लेंगे मोहम्मद सिराज, BCCI ने कर दिया ऐलान
मेसी ने कहा कि मैं कतर में होने वाले फीफा विश्व कप का बेसब्री से इंतजार कर रहां हूं। हालांकि इसे लेकर मैं थोड़ परेशान भी हूं कि क्या होगा। मेरा आखिरी विश्व कप है यह कैसा होगा। मैं चाहता हूं कि सब कुछ अच्छा हो।