Manisha Dhanwani
9 Jan 2026
Garima Vishwakarma
9 Jan 2026
Shivani Gupta
8 Jan 2026
Shivani Gupta
8 Jan 2026
Shivani Gupta
8 Jan 2026
Lady Gaga। सिंगिंग सुपरस्टार लेडी गागा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो लास वेगास कॉन्सर्ट के दौरान स्टेज पर गिरती नजर आईं। वीडियो में देखा जा सकता है कि गागा ने जबरदस्त स्वैग के साथ एंट्री ली थी, लेकिन कुछ ही कदमों बाद उनका पैर फिसल गया और वह बुरी तरह गिर पड़ीं।
गाने ‘वैनिश इंटु यू’ के दौरान लेडी गागा ने ब्लैक आउटफिट में ग्रैंड एंट्री ली थी। वो जैसे ही फैंस के बीच बने रास्ते से गुजर रही थीं, उनके साथ चल रहे कैमरामैन का भी बैलेंस बिगड़ गया। गागा ने खुद उन्हें सहारा देकर गिरने से बचाया।
कैमरामैन को संभालने के बाद गागा कुछ कदम आगे बढ़ीं, लेकिन उनका पैर फिसला और वह ज़मीन पर गिर गईं। फैंस के बीच अचानक हुए इस हादसे से हर कोई चौंक गया। गागा की टीम ने तुरंत उन्हें सहारा देकर उठाया और फिर वह मंच की ओर बढ़ीं।
यह पहली बार नहीं है जब लेडी गागा स्टेज पर फिसली हैं। साल 2019 में भी एक लाइव शो के दौरान वह स्टेज से नीचे गिर गई थीं। उस वक्त एक फैन ने उन्हें गोद में उठाया था लेकिन संतुलन बिगड़ने के कारण दोनों स्टेज से सीधे नीचे फैन पिट में गिर गए थे।
लेडी गागा से पहले भी कई इंटरनेशनल सिंगर्स ऐसे हादसे का शिकार हो चुके हैं। हाल ही में न्यूयॉर्क में परफॉर्म करते वक्त बिली इलिश भी स्टेज से गिर गई थीं। बाद में उन्होंने एक तस्वीर शेयर कर बताया था कि गिरने से उनके पैर में नीला निशान पड़ गया था।
गिरने के बाद भी लेडी गागा ने प्रोफेशनलिज्म दिखाते हुए परफॉर्मेंस जारी रखी, जिससे उनके फैंस ने उनकी हिम्मत की सराहना की। सोशल मीडिया पर फैंस लगातार उनके ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।